गोरखपुर में करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश नाकाम, महिला समेत दो गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने अवैध दस्तावेजों के जरिए करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश को नाकाम करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन का बैनामा कर लिया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Gorakhpur: जमीन की धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध व कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन बैनामा कराने की साजिश में शामिल एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला एम्स थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।

फर्जी दस्तावेज से कराया बैनामा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में यह पूरी कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों ने वादिनी की जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम बैनामा करा लिया था। धोखाधड़ी के इस गंभीर मामले में जब वादिनी की शिकायत पर जांच शुरू हुई, तो दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी उजागर हुई। थानाध्यक्ष एम्स ने पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें शुरू कर दीं।

रायबरेली पहुंचा शिक्षिका का शव, बिहार में स्कूल जाते वक्त बदमाशों ने मारी थी गोली

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस प्रकरण में नामजद अभियुक्ता रीता देवी पत्नी कुसहर, निवासी डीहघाट बारी टोला, थाना झगहा, गोरखपुर और अभियुक्त विकास कुमार पुत्र स्व. झिन्नी राम, निवासी इटोहरा मिश्र, थाना लार बाजार, देवरिया को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने जमीन हड़पने के इरादे से फर्जी दस्तावेज बनवाए और धोखाधड़ी कर बैनामा करा लिया।

इन धाराओं में मामला दर्ज

इस संबंध में स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 313/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) भा0न्या0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला संगठित तरीके से की गई जमीन ठगी से जुड़ा है, जिसमें अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम लगातार इस नेटवर्क की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Video: फतेहपुर में चकमार्ग निर्माण को लेकर तनाव, डीएम से कार्रवाई की मांग

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, महिला उपनिरीक्षक हिमांशी पाण्डेय और उपनिरीक्षक प्रभात शामिल रहे। पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन कब्जाने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में गोरखपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जमीन माफियाओं और धोखेबाज गिरोहों के खिलाफ एक कड़ा संदेश मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी और कूटरचना से जुड़े अपराधों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 4 December 2025, 7:44 PM IST