Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर गैंगवार: AK-47 गैंग के तीन कुख्यात गिरफ्तार, एक की उम्र 18 से कम, पढ़ें पूरा मामला

एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी अमित और डोमरा टोला निवासी विशाल के रूप में हुई है। तीसरा आरोपित नाबालिग है, जिसकी पहचान कानूनी कारणों से सार्वजनिक नहीं की गई।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
गोरखपुर गैंगवार: AK-47 गैंग के तीन कुख्यात गिरफ्तार, एक की उम्र 18 से कम, पढ़ें पूरा मामला

Gorakhpur: जिले के चर्चित अकटहवा पुल गैंगवार मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एके-47 गैंग से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिस पर एके-47 गैंग का स्टिकर लगा हुआ था। पुलिस ने दोपहर बाद आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो को जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया।

पुलिस ने किया खुलासा

एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी अमित और डोमरा टोला निवासी विशाल के रूप में हुई है। तीसरा आरोपित नाबालिग है, जिसकी पहचान कानूनी कारणों से सार्वजनिक नहीं की गई। पुलिस के अनुसार ये तीनों अकटहवा पुल पर हुई हिंसक घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे और घटना के बाद से फरार चल रहे थे।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, रणविजय और नॉयना के सच से क्या हिल जाएगा शांति निकेतन

क्या था गैंगवार?

यह घटना 27 अक्टूबर की है, जब पीपीगंज और पनियरा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित अकटहवा पुल के पास एके-47 गैंग और रेड गैंग के सदस्यों के बीच टकराव हो गया था। दोनों गिरोहों ने स्थानीय लोगों से मारपीट की और दहशत फैलाने के उद्देश्य से सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी। इस दौरान कई लोग घायल हुए और इलाके में अफरातफरी मच गई थी। घटना के बाद पीपीगंज थाना पुलिस ने 15 नामजद और करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तब से पुलिस लगातार दोनों गिरोहों के सदस्यों की तलाश कर रही थी।

अब तक 24 आरोपी पकड़े जा चुके

एसपी उत्तरी ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से अधिकांश एके-47 गैंग से जुड़े हैं, जबकि कुछ सदस्य रेड गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों गैंग इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर लंबे समय से आमने-सामने हैं। दोनों गिरोहों का मकसद अपने प्रभाव को बढ़ाना और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करना है।

दिनेश कार्तिक की एक भूल ने भारत को किया बाहर, इस छोटी टीम से मिली शर्मनाक हार

घेराबंदी कर की गई गिरफ्तारी

पीपीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गैंग के कुछ सदस्य रोहिन नदी किनारे छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की और थोड़ी देर की पीछा करने के बाद अमित और विशाल को पकड़ लिया। वहीं नाबालिग सदस्य भी उसी समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल बरामद की, जिस पर एके-47 गैंग का लोगो चिपका था।

गैंग के बाकी सदस्य अब भी फरार

पुलिस ने बताया कि एके-47 गैंग के कुछ और सक्रिय सदस्य अब भी फरार हैं। पुलिस टीम लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसपी उत्तरी ने कहा कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ा जाएगा, जिससे इलाके में कानून व्यवस्था पूरी तरह बहाल हो सके।

Exit mobile version