गोरखपुर : जमीन बैनामे में दोस्त ने किया बड़ा खेल, पीड़ित को बेघर कर किया ये कांड

गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक युवक ने अपने ही मित्र के साथ जमीन बैनामे में छल कर लाखों रुपये हड़प लिए। आरोप है कि आरोपी ने न केवल जमीन का सौदा बाजार मूल्य से तीन गुना कम पर करा दिया। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर :  उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक युवक ने अपने ही मित्र के साथ जमीन बैनामे में छल कर लाखों रुपये हड़प लिए। आरोप है कि आरोपी ने न केवल जमीन का सौदा बाजार मूल्य से तीन गुना कम पर करा दिया, बल्कि बैनामे की रकम और बैंक खाते से करोड़ों जैसी गाढ़ी कमाई भी अपने कब्जे में ले ली। पीड़ित की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के आदेश पर थाना गोला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई ।

जमीन बिकवाने की बात

डाइनामाइट न्यूज संवादाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, रानीपुर निवासी शशिकपूर उर्फ शशिकुमार मेहनत-मजदूरी कर जीवनयापन करता है। बीमारी के इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उसने अपनी 15 डिसमिल जमीन बेचने की बात अपने मित्र राकेश आनंद से साझा की। राकेश ने भरोसे का फायदा उठाकर तुरंत जमीन बिकवाने की बात कही और 17 लाख रुपये पीड़ित के पंजाब नेशनल बैंक, गोपालपुर खाते में भिजवाए।

जमीन का बैनामा

इसके बाद 10 मई 2024 को राकेश ने रूमाली देवी निवासी गौरखास के नाम पर पीड़ित की 10 डिसमिल और साढ़े तीन डिसमिल आबादी जमीन का बैनामा करा दिया, वह भी वास्तविक मालियत से तीन गुना कम पर। यही नहीं, सौदे की राशि के नाम पर मिले चेक को भी राकेश अपने पास रख लिया। उसने पीड़ित का एक और खाता एचडीएफसी गोला में खुलवाकर खुद को नॉमिनी बना लिया और पीएनबी से जमा रकम एचडीएफसी खाते में ट्रांसफर करा ली।

जान से मारने की धमकी

आरोप है कि आरोपी ने खाते का एटीएम, पासबुक और चेकबुक भी अपने कब्जे में रखे। बाद में इसी खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए, 25 हजार रुपये अपने भाई के खाते में डलवाए और करीब साढ़े चार लाख रुपये एक अन्य परिचित मनोज कुमार को व्यापार के नाम पर दिलवा दिए। जब शशिकपूर ने अपने पैसों की मांग की तो आरोपी ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कठोर कार्रवाई

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने चालाकी से पीड़ित की आवासीय जमीन भी बैनामे में करवा ली, जिससे वह बेघर होने पर मजबूर हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राकेश आनंद के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 417, 420, 352 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 30 August 2025, 1:39 PM IST