गोरखपुर में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, ‘ड्रोन चोरों’ की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत

जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। भुईधरपुर ग्राम पंचायत में 50 वर्षीय महिला कलावती यादव की सिर कटी लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 September 2025, 9:49 AM IST

Gorakhpur। जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। भुईधरपुर ग्राम पंचायत में 50 वर्षीय महिला कलावती यादव की सिर कटी लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने खेत के पास शव देखा और तुरंत घरवालों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

कलावती यादव की पहचान गांव के लोगों ने की। बताया जा रहा है कि कलावती के पति दर्शन यादव की पहले ही मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे राजेश यादव और जितेंद्र यादव हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। मां की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शव उनके घर से करीब 500 मीटर दूर मिला।

देवरिया के एसपी संजीव सुमन ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 56 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट

गांव में तरह-तरह की चर्चाएं और अफवाहें फैल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को गांव में लाकर फेंक दिया गया। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने अजीबोगरीब दावा किया है कि इस वारदात के पीछे "ड्रोन वाले चोर" का हाथ है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से रात में गांव के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं। कई बार हल्ला मचने के बावजूद चोरों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। इस वजह से लोग आशंका जता रहे हैं कि हत्या इन्हीं चोरों ने की होगी।

पुलिस फिलहाल इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। कलावती के बेटों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके की जांच कराई जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम: दवाओं से लेकर ट्रकों तक, बढ़े टैक्स से बढ़ेगी महंगाई और वैश्विक तनाव

गांव में महिला की इस दर्दनाक मौत से दहशत का माहौल है। ग्रामीण खासकर महिलाएं और बुजुर्ग अब रात को बाहर निकलने से डर रहे हैं। लोग पुलिस से लगातार गश्त बढ़ाने और "ड्रोन वाले चोर" की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।

कलावती की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या यह वास्तव में ड्रोन चोरों की करतूत है, या किसी रंजिश और साजिश का नतीजा? पुलिस की जांच से ही इस रहस्यमयी वारदात से पर्दा उठ पाएगा।

यह घटना न केवल पूरे गांव बल्कि पूरे इलाके को झकझोर गई है। सिर कटी लाश मिलने से लोगों के मन में खौफ बैठ गया है, और पुलिस प्रशासन पर बड़ा दबाव है कि जल्द से जल्द इस रहस्य से परदा उठाए।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 September 2025, 9:49 AM IST