

फतेहपुर पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म और अपहरण के मामले में वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ( सोर्स - रिपोर्टर )
फतेहपुर: फतेहपुर जनपद की थरियांव पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरवन कुमार पुत्र स्वर्गीय मंझिले के रूप में हुई है, जो थाना हथगांव अंतर्गत प्रयागदासपुर गांव का निवासी है। उसकी उम्र करीब 24 वर्ष बताई गई है। आरोपी के विरुद्ध थरियांव थाने में दर्ज केस संख्या 244/2024 में धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस तथा 5(J)/2 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, 9 नवंबर 2024 को किशोरी के परिजनों ने थरियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी नाबालिग बेटी शाम करीब चार बजे अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों को संदेह हुआ कि गांव का युवक सरवन कुमार उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। साथ ही, परिजनों ने उस पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उपनिरीक्षक विपिन कुमार यादव व कांस्टेबल नरसिंह के साथ मिलकर पुलिस टीम ने 1 जून 2025 को सरवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को विधिक कार्रवाई के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अपराधियों के बीच भय का माहौल है, वहीं पीड़िता के परिजनों ने न्याय की दिशा में हुई इस प्रगति पर संतोष जताया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना अभी जारी है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रशासन का यह भी कहना है कि इस प्रकार के मामलों में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।