Deoria Road Accident: पिता-पुत्र की मौत से मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर

रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 31 May 2025, 1:15 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिता और पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यह हादसा भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम नकदह फुलवरिया के निवासी रामाज्ञा रामायण और उनके बेटे विनय के साथ हुआ, जो एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रात के समय दोनों पिता-पुत्र अपनी बाइक से रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर जा रहे थे। जैसे ही वे पननहां गांव के समीप पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। घटना इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मोबाइल फोन और आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान

आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों को गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड के जरिए उनकी पहचान की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी परिजनों को दी। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो दोनों की हालत देखकर फूट-फूटकर रो पड़े। पूरा परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।

रोशनी की कमी के चलते हुआ हादसा

घटन स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक विनय चला रहा था और सड़क पर रोशनी की कमी के चलते यह हादसा हुआ। जिस स्थान पर यह घटना हुई है, वहां अंधेरा हमेशा बना रहता है और पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे किसी प्रकार का चेतावनी बोर्ड या संकेतक नहीं लगाया गया है, जिससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके।

लोगों ने की प्रशासन से मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर उचित प्रकाश व्यवस्था की जाए और चेतावनी संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

भलुअनी थाना अध्यक्ष नंदा प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, गांव में मातम पसरा है और हर कोई इस असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक जता रहा है।

Location : 

Published : 

No related posts found.