Video | Delhi Triple Murder: लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर से दहशत, युवक ने माँ-भाई और बहन को उतारा मौत के घाट

इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली के लक्ष्मी नगर से सामने आ रही है, जहाँ ट्रिपल मर्डर की बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया। युवक ने अपने ही हसंते- खेलते परिवार को एक झटके में खत्म कर दिया। कलयुगी बेटे ने अपने मां, भाई और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद कहीं भागने की कोशिश नहीं की…देखिये संवाददाता रोहित गोयल की मौके ग्राउंड रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 January 2026, 6:19 PM IST

New Delhi: बड़ी खबर दिल्ली के लक्ष्मी नगर से सामने आ रही है, जहाँ ट्रिपल मर्डर की बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया। एक युवक ने अपने ही हंसते-खेलते परिवार को एक झटके में खत्म कर दिया। आरोपी ने अपने मां, भाई और बहन को मौत के घाट उतारा। वारदात   के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस  ट्रिपल मर्डर की जानकारी दी ।

लक्ष्मी नगर थाना इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई है जहाँ यशवीर नाम के कलयुगी बेटे ने मां, भाई और बहन की हत्या कर दी  और वारदात के बाद कहीं भागने की कोशिश नहीं की बल्कि लक्ष्मी नगर थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

मंजर देख अधिकारियों के भी उड़े होश

आरोपी के सरेंडर करते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां कमरे के भीतर का मंजर देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। पड़ोसियों के लिए यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि यशवीर ऐसा खौफनाक कदम उठा सकता है।

UP Crime: सोनभद्र में भाई-भाई के विवाद ने लिया खतरनाक मोड़, चाकू से जानलेवा हमला; क्षेत्र में सनसनी

क्या है पूरी खबर?

पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसमें यशवीर सिंह नाम का एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 25 साल है और जो मंगल बाज़ार इलाके का रहने वाला है। लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और पुलिस को बताया कि आर्थिक समस्याओं के कारण उसने तौर पर अपने परिवार के सदस्यों को मार डाला है।

आगे की जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक,  उसने बताया कि मरने वालों में उसकी माँ कविता (46 साल), बहन मेघना (24 साल) और भाई मुकुल (14 साल) हैं। यह जानकारी मिलते ही, पुलिस टीमें तुरंत बताए गए पते पर पहुँचीं। जाँच करने पर, घर के अंदर माँ, बहन और भाई के शव मिले। सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जाँच की जा रही है, और आगे की जाँच जारी है। जाँच आगे बढ़ने पर और जानकारी साझा की जाएगी।

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 5 January 2026, 6:19 PM IST