

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पिलखुवा में अपना डेरा डाल लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आरोपी को पकड़ने पिलखुवा पहुंची दिल्ली पुलिस
हापुड़: दिल्ली पुलिस रविवार को कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा में रेप और हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची। हालांकि, पुलिस को आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पिलखुवा में अपना डेरा डाल लिया और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है।
क्या था मामला?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला दिल्ली के उत्तर-पूर्वी थाना दयालपुर क्षेत्र के डी ब्लॉक का है। यहां 9 साल की बच्ची अपने घर से बर्फ लेने के लिए निकली थी, लेकिन कुछ ही समय बाद वह लहूलुहान हालत में 200 मीटर दूर बने एक फ्लैट में पाई गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ रेप किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पिलखुवा में दबिश दी।
दिल्ली पुलिस की दबिश
आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने हापुड़ के संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक उसे पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिया जाएगा। साथ ही, आरोपी के परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर उनकी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि उसकी लोकेशन का पता चल सके।
पिलखुवा पुलिस का बयान
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने पिलखुवा में मदद की मांग की थी, जिस पर पूरी तरह से सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी दिल्ली पुलिस को किसी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ी, तो पिलखुवा पुलिस पूरी तरह से उनका सहयोग करेगी। दिल्ली पुलिस ने अब तक आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी है और उसकी तलाश जारी है। साथ ही, पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर संभव कदम उठाया जाएगा ताकि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।