Noida: लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने उत्तर प्रदेश की सुरक्षा करने वाले अफसरों की धड़कने बढ़ा दी। यूपी एटीएस की टीम और खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई। अब तक 7 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली के पड़ोसी जिले नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर में हाई अलर्ट जारी है।
अब तक 13 लोगों की मौत
इधर दिल्ली में ब्लास्ट हुआ और उसी के साथ उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी हो गया। पहले इसको सीएनजी ब्लास्ट बताया जा रहा था, लेकिन चर्चा है कि सीएनजी ऐसा नहीं होता। पुष्टि हो गई है कि यह बम ब्लास्ट है। इस ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई और करीबन 30 लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Red Fort Blast: लाल किला हादसे में यूपी के एक कारोबारी की मौत, शॉपिंग के लिए आए थे चांदनी चौक
कैसे हुआ बम ब्लास्ट?
एक सफेद रंग की हुंडई i20 कार में यह धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि इस कार में आतंकवादी बैठे हुए थे। कार को एक युवक चला रहा था, जिसने मास्क लगाया हुआ था। युवक की पहचान डॉक्टर उमर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर उमर एक आतंकी है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया। डॉक्टर उमर कार को उन रास्तों से लेकर गुजर रहा था, जहां भीड़-भाड़ काफी ज्यादा रहती हैं। दिल्ली की सड़कों पर डॉक्टर उमर बेहद कम स्पीड से वाहन चला रहा था और लाल किले के पास लाकर बम ब्लास्ट कर दिया।
अमेरिका ने दी जांच में मदद की पेशकश
घटना के कुछ ही घंटों बाद अमेरिका की ओर से भी प्रतिक्रिया आई। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि हम दिल्ली ब्लास्ट की निंदा करते हैं और भारत की जांच एजेंसियों को हर संभव सहायता देने को तैयार हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी और एनआईए की संयुक्त टीम जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई, उत्तराखंड और एनसीआर क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल, हवाई अड्डों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या में राममंदिर परिसर और नागपुर स्थित संघ मुख्यालय की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।

