बाराबंकी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची आठ, पढ़ें पूरी खबर

बेकाबू अर्टिगा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर से हुआ दर्दनाक हादसे मे हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। इनमें ज्वेलर, उनकी पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं। कार सवार बिठूर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 November 2025, 3:25 PM IST

Barabanki: बाराबंकी में बेकाबू अर्टिगा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर से हुआ दर्दनाक हादसे मे हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। इनमें ज्वेलर, उनकी पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं। कार सवार बिठूर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे।

हादसा इतना भयानक था कि 14 फीट की कार सिमटकर 7 फीट की हो गई। एयरबैग तक खुलने का मौका नहीं मिला। गाड़ी में आगे बैठे लोगों के शव सीट से चिपक गए। अगले हिस्से को काटकर शवों के टुकड़ों को निकाला गया। पीछे बैठे लोगों का हाल भी बहुत बुरा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसा सोमवार देर रात देवा में कुतलूपुर गांव के पास हुआ।

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी थी टक्कर

यह दर्दनाक हादसा फतेहपुर-देवा रोड पर कल्याणी नदी पुल के पास हुआ। सोमवार रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की जान चली गई। मंगलवार को इलाज के दौरान इंद्र कुमार और विष्णु शुक्ला की मौत हो गई।

Barabanki Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़े चार साइबर ठग, बरामदी जान उड़ जाएंगे होश

मरने वालों की पहचान प्रदीप रस्तोगी (60),उनकी पत्नी माधुरी (55), दोनों बेटे नितिन (35) और नैमिष (15), ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला (50) और बालाजी मिश्रा (55) के रूप में हुई है। दो घायलों इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15) को लखनऊ लाया गया था। जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदीप फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज में गौरी ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते थे। घटना में उनके घर में कोई नहीं बचा है।

Barabanki News: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आई बाइक, ऐसे टला बड़ा रेल हादसा

ज्वैलर का पूरा परिवार हुआ खत्म

फिलहाल मृतक के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा है और शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। सबसे दुखद बात यह रही कि एक ज्वैलर प्रदीप रस्तोगी का पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया। प्रदीप, उनकी पत्नी और दोनों बेटे इस हादसे में मारे गए। परिवार का कोई भी सदस्य अब जीवित नहीं बचा है। प्रदीप के भतीजे अनुज रस्तोगी ने चारों का अंतिम संस्कार किया।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 9 November 2025, 3:25 PM IST