हादसे के 4 दिन बाद मौत, आखिर किसकी गलती से औरैया के महेंद्र कुमार के घर में छाया मातम?

गेल गांव में कार्य के दौरान महेंद्र कुमार नामक युवक की सीमेंट की बोरी गिरने से मौत हो गई। महेंद्र लेवर का काम करता था, 27 अगस्त को सीमेंट की बोरी सिर पर लेकर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और बोरी उसकी गर्दन पर गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 September 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

Auraiya: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र स्थित गेल गांव में 27 अगस्त को दुखद हादसा हुआ, जिसमें अब रविवार रात को महेंद्र कुमार की मौत हो गई। महेंद्र सिविल ठेकेदार के यहां लेवर का काम करता था। सीमेंट की बोरियां लेकर काम पर जा रहा था जब उसका पैर फिसल गया और सीमेंट की बोरी उसके सिर पर गिर गई। यह घटना महेंद्र के लिए जानलेवा साबित हुई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कार्य के दौरान हुई दुर्घटना

27 अगस्त को महेंद्र कुमार सिविल ठेकेदार के यहां काम कर रहा था और सीमेंट की बोरियां सिर पर लेकर जा रहा था। इस दौरान गेल गांव के पास स्थित एक नाली में पैर फिसलने के कारण सीमेंट की बोरी महेंद्र की गर्दन पर गिर गई। इस हादसे में महेंद्र की गर्दन और पीठ में गंभीर चोटें आईं। घायल महेंद्र को तत्काल धनवंतरी अस्पताल, गेल गांव में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। महेंद्र के परिजनों का आरोप है कि उसे ठीक से इलाज नहीं मिल पाया, क्योंकि ठेकेदार ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर वहां से वापस आ गया था। चार दिन बाद रविवार रात करीब 12 बजे महेंद्र की मौत हो गई।

औरैया के महेंद्र कुमार के घर में छाया मातम?

परिजनों ने किया प्रदर्शन

महेंद्र की मौत के बाद उसके परिजनों का गुस्सा उबाल पर था। उन्होंने ठेकेदार से पंद्रह लाख रुपए मुआवजे की मांग की। मुआवजे की मांग के साथ ही परिजनों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया। सड़क जाम के कारण स्थानीय पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटना के बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश ने परिजनों से बात की और उन्हें समझाया। इसके बाद जाम खोला गया लेकिन मामले को शांत करने के लिए सीओ, एसडीएम, दिबियापुर और सहायल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

औरैया की बेवफा बीवी पर लगा गैंगस्टर: पैसे और अवैध संबंध के लिए उजाड़ा था खुद का सुहाग, जानें पूरा मामला

पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि, घटना के बाद महेंद्र का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद, पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी।

Location :