

एक महिला ने अपने पति पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पति - पत्नी विवाद ( सोर्स - इंटरनेट )
कन्नौज: जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला ठठिया थाना क्षेत्र के खग्गापुरवा गांव का है। घायल पति अनुज कुमार एम्बुलेंस कर्मी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रीता ने उसे मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड जैसा अंजाम देने की धमकी दी और मारपीट के दौरान उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरने की बात कही।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अनुज और रीता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं। अनुज का आरोप है कि उसकी पत्नी मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करती है, जिससे उसे आपत्ति होती थी। इसी बात को लेकर बीती रात दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रीता ने आपा खो दिया और पास पड़ी लोहे की पाइप से दो बार अनुज के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से अनुज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अनुज को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इस हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि झगड़े तो अक्सर होते थे, लेकिन इस बार रीता का गुस्सा खौफनाक रूप ले चुका था।
पीड़ित पति ने ठठिया थाने में शिकायती पत्र देकर पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
यह मामला घरेलू हिंसा और आपसी रिश्तों में बढ़ते तनाव की एक चिंताजनक तस्वीर पेश करता है। मोबाइल फोन जैसे मामूली कारण से शुरू हुआ झगड़ा जानलेवा हमले में बदल गया, जो समाज में पारिवारिक संवाद और समझ की कमी की ओर इशारा करता है। पुलिस अब महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।