

तीन वर्षीय मासूम के साथ हुई अमानवीय घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
ग्रामीणों ने बाँदा-चिल्ला राजमार्ग पर लगाया जाम ( सोर्स - रिपोर्टर )
बाँदा: जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय मासूम के साथ हुई अमानवीय घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार को बच्ची अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और खुद भी खोजबीन में जुट गए। देर रात तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बाँदा-चिल्ला राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसके बाद पुलिस ने सघन तलाश अभियान चलाया और रात के करीब एक बजे बच्ची को जंगल के एक सुनसान इलाके से घायल अवस्था में बरामद किया। तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर कई टीमें गठित की गईं और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। बुधवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति पास के इलाके में देखा गया है। पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्ची को न्याय दिलाने के लिए मामले की जांच तेजी से की जा रही है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि दोषी को कड़ी सजा मिलेगी। आये दिन इस तरह की अमानवीय घटनाएं समाज में होती रहती हैं। जिसको लेकर समाज में डर का माहौल बना रहता है और लोग अपने बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। प्रशासन से ऐसे अपराधियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग भी करते हैं।
No related posts found.