

भागवत कथा के दौरान यादव समाज और ब्राह्मण समाज के बीच खड़ा गंभीर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैनपुरी में इस मामले ने तूल पकड़ ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भागवत कथा के विवाद ने लिया विकराल रूप
Mainpuri News: जनपद इटावा के बकेबर थाना क्षेत्र स्थित गांव दादरपुर में भागवत कथा के दौरान यादव समाज और ब्राह्मण समाज के बीच गंभीर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के चलते दोनों समाजों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यादव समाज के लोगों के साथ कथित अमानवीय व्यवहार और फिर इसके जवाब में ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों ने मामले को और भी तूल दे दिया है।
भागवत कथा में मचा बवाल
गांव दादरपुर में चल रही भागवत कथा के दौरान कथित रूप से यादव समाज के लोगों के साथ असम्मानजनक व्यवहार किया गया। इस घटना को लेकर यादव समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। समाज के लोगों ने इसे सामाजिक अपमान बताते हुए विरोध प्रकट किया। इसके जवाब में कथित रूप से यादव समाज के कुछ लोगों द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणियां की गईं, जिससे स्थिति और अधिक बिगड़ गई।
ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मामले को लेकर आज मैनपुरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने यादव समाज के कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि वे सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर ब्राह्मण समाज के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यादव समाज के कुछ लोग जानबूझकर समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
डायनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ने डायनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा हमारा समाज हमेशा शांति और सद्भाव में विश्वास करता है। लेकिन जिस प्रकार की भाषा और व्यवहार हमारे समाज के खिलाफ अपनाया जा रहा है, वह निंदनीय है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे।
तीखे सवालों पर भी दिया जवाब
जब डायनामाइट न्यूज़ ने उनसे सवाल किया कि क्या यह पूरा मामला केवल व्यक्तिगत स्तर का है या इसके पीछे कोई संगठित प्रयास है तो उन्होंने जवाब दिया यह एक संगठित प्रयास जैसा प्रतीत हो रहा है। लगातार ब्राह्मण समाज को टारगेट किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य केवल शांति बहाल करना है, लेकिन यदि हमारे धैर्य की परीक्षा ली गई तो हम कानूनी रास्ता जरूर अपनाएंगे।
प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रशासन ने भी भरोसा दिलाया है कि वह मामले को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही संबंधित पक्षों से पूछताछ कर उचित कार्रवाई की जाएगी।