घर वाले रेल हादसे में मर गए… टप्पेबाजों ने अपनाई नई तरकीब, जानें कैसे की लूट

जिले में बेहद शातिर तरीके से टप्पेबाजों ने महिला को लाखों की चपत लगा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 June 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजौली में टप्पेबाजों ने बेहद शातिर तरीके से एक महिला और उसके भतीजे को ठगी का शिकार बना लिया। कार सवार अज्ञात बदमाशों ने खुद को रेल हादसे के पीड़ितों के परिजन बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद पहले सहानुभूति बटोरी और फिर महिला से सवा लाख रुपये मूल्य के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए।

औरैया जा रही थी महिला

घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित महिला मिथिलेश अपने भतीजे पुष्पेंद्र के साथ औरैया जा रही थीं। रास्ते में बिजौली के पास कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर कहा कि उनके परिजन हाल ही में रेल हादसे में मारे गए हैं और वे बहुत दुखी हैं। भावनात्मक अपील कर दोनों को कार में बैठा लिया।

कुछ दूरी पर उतारकर गायब हुए बदमाश

महिला और उसका भतीजा कार में बैठ गए, लेकिन कुछ ही दूरी पर बिजौली के पास उन्हें उतार दिया गया। बदमाश बड़ी चालाकी से महिला का बैग ले गए, जिसमें नकदी और गहने रखे हुए थे। जब महिला और भतीजा अपने गंतव्य पर पहुंचे और बैग खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गए। बैग पूरी तरह खाली था।

सवा लाख से अधिक की चोरी

बैग में करीब सवा लाख रुपये मूल्य के गहने और नकदी रखी हुई थी। मिथिलेश और पुष्पेंद्र को समझते देर नहीं लगी कि वे टप्पेबाजों के झांसे में आ गए हैं। उन्होंने तुरंत ही पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। मिथिलेश का कहना है कि कार सवारों ने बेहद भावनात्मक तरीके से हमें झांसे में लिया। उन्होंने सहानुभूति जताने का नाटक किया और जब तक हमें कुछ समझ आता, वे हमारे गहने और पैसे लेकर जा चुके थे।

पुलिस से की शिकायत

पीड़िता मिथिलेश और उनके भतीजे पुष्पेंद्र ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। बकेवर पुलिस का कहना है कि यह एक सोची-समझी टप्पेबाजी की वारदात है। आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :