CBI Action: 15 लाख की Demand! दिल्ली पुलिस का ASI रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

दिल्ली में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन दिल्ली पुलिस के अधिकारी रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो रहे हैं। एक ऐसे ही मामले का खुलासा करते हुए सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के ASI को रंगेहाथ लाखों की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। 

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 November 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन दिल्ली पुलिस के अधिकारी रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो रहे हैं। एक ऐसे ही मामले का खुलासा करते हुए सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को रंगेहाथ लाखों की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (ASI), थाना ज्योति नगर, नई दिल्ली को शिकायतकर्ता से 2.4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने उक्त आरोपी के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया।

सियासत में घुला प्रदूषण: दिल्ली की हवा बनी ‘जहर’ वाली, इंडिया गेट पर प्रदर्शन से मचा हंगामा

रिश्वत ना देने पर धमकी

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कड़कड़डूमा कोर्ट, दिल्ली में लंबित एक मामले में मीत नगर स्थित शिकायतकर्ता की एक संपत्ति के संबंध में अनुकूल सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

ऐसे बिछाया जाल

CBI ने जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को शिकायतकर्ता से आंशिक भुगतान के रूप में 2.40 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आखिर कौन हैं ये तीन लोग? जिन्होंने MBBS के बाद चुना आतंकवाद का रास्ता, दिल्ली और लखनऊ में होने वाले थे कई बम धमाके

सीबीआई की अपील

केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जिन नागरिकों को भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिलते हैं या जिनसे सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत की माँग की जाती है, उन्हें ऐसे मामलों की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

वे अपनी शिकायत दर्ज कराने या कोई भी प्रासंगिक जानकारी साझा करने के लिए सीबीआई कार्यालय, एसीबी, दिल्ली, प्रथम तल, सीबीआई भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली में आ सकते हैं या 011-24367887 और मोबाइल नंबर 9650394847 पर कॉल कर सकते हैं। ऐसे में कोई भी अधिकारी रिश्वत मांगे तो तुरंत इसकी सूचना सीबीआई को दे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 November 2025, 2:36 PM IST