

दबंगों ने दिनदहाड़े दो युवकों को डंडों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
दबंगों ने की मारपीट ( सोर्स - रिपोर्टर )
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कानून व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां आधा दर्जन दबंगों ने दिनदहाड़े दो युवकों को डंडों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित एआरटीओ (ARTO) ऑफिस परिसर में हुई, जहां पीड़ित युवक किसी जरूरी काम से आए थे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जिलेभर में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक थाना मलावन क्षेत्र के गांव दलपुर के रहने वाले हैं। वे बुधवार को एआरटीओ कार्यालय किसी निजी कार्य से पहुंचे थे। तभी अचानक कुछ युवक वहां पहुंचे और दोनों को घेर लिया। बिना किसी पूर्व चेतावनी के उन्होंने दोनों युवकों पर हमला बोल दिया। दबंगों ने फोन पर गाली देने का आरोप लगाते हुए डंडों और बेल्टों से उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
दबंगों ने दिनदहाड़े दो युवकों को डंडों और बेल्टों से पीटा, वीडियो वायरल#Etah #ViralVideos @Uppolice pic.twitter.com/RC2w1Pr1QO
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 19, 2025
घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक हमलावरों से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमलावर लगातार मारते जा रहे हैं। हैरानी की बात यह रही कि वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने न तो पीड़ितों को बचाने की कोशिश की और न ही पुलिस को तत्काल सूचना दी।
मारपीट की यह घटना एआरटीओ जैसे सरकारी कार्यालय के बाहर हुई, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे व्यस्त स्थान पर हुई इस घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस मौके पर पहुंचती या वहां मौजूद लोग हस्तक्षेप करते, तो इस तरह की शर्मनाक घटना को रोका जा सकता था। फिलहाल पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना बेहद जरूरी है ताकि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में लेने की हिम्मत न कर सके।