बुलंदशहर में मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों नवनीत चिकारा और मनीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस के जवाबी फायरिंग में नवनीत घायल हो गया, जबकि उसके साथी मनीष को भी नाकाबंदी में पकड़ा गया। इन बदमाशों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार और हथियार बरामद किए गए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 December 2025, 8:30 AM IST

Bulandshahr: जिले में पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। यह मुठभेड़ सिकंदराबाद पुलिस द्वारा गुलावठी पुल के पास की गई नाकाबंदी के दौरान हुई। घायल बदमाश की पहचान नवनीत चिकारा के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई कार और हथियार भी बरामद किए हैं।

पुलिस नाकाबंदी में सफलता

सिकंदराबाद पुलिस ने 11 नवम्बर को हुई कार लूट की वारदात के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गुलावठी पुल के पास नाकाबंदी करते हुए दो शातिर लुटेरों नवनीत चिकारा और मनीष को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, नवनीत और मनीष दोनों मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाशों ने 11 नवम्बर को एक स्विफ्ट कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।

बुलंदशहर में चोरों का आतंक, मंदिरों से पीतल के घण्टे सहित कीमती सामान गायब; पुलिस ने कई को दबोचा

मुठभेड़ में बदमाश घायल

जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की, तो दोनों लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नवनीत चिकारा को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और लूटी गई स्विफ्ट कार बरामद की। यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि लुटेरे इलाके में खौफ फैलाए हुए थे।

चिकारा और मनीष का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार दोनों बदमाशों नवनीत चिकारा और मनीष का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के मुताबिक, नवनीत चिकारा और मनीष पर पहले भी लूटपाट, चोरी और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। इन बदमाशों ने पिछले कुछ महीनों में कई वारदातों को अंजाम दिया था और पुलिस के लिए लगातार चुनौती बने हुए थे। अब इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

बुलंदशहर में पुलिस का बड़ा एक्शन, अचानक हुई मुठभेड़ ने खोला गौकशी गैंग का पूरा खेल

बुलंदशहर पुलिस की बड़ी सफलता

इस मुठभेड़ में बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने अपनी तत्परता और साहस का परिचय दिया। पुलिस ने न केवल शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके पास से हथियार और लूटी गई कार भी बरामद की। यह घटना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही को दर्शाती है, जिससे अपराधियों में भय फैलता है और नागरिकों का सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 14 December 2025, 8:30 AM IST