

रायबरेली के कोतवाली महाराजगंज में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 6 लोग घायल हो गए। यह मारपीट पुराने जमीनी विवाद को लेकर हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोतवाली महाराजगंज क्षेत्र
रायबरेली: कोतवाली महाराजगंज क्षेत्र में आज जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष के अंदर 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जिनमें से दो की हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
डाईनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कद गढ़ी मजरे अतरेहटा गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दोनों तरफ के कुल 6 लोग घायल हो गए। एक पक्ष के घायलों का आरोप है की लाठी डंडे व कट्टे की बट से विपक्षियों ने उन पर वार किया। बुरी तरह घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।
घायलों के परिजन हेमराज पासी निवासी ग्राम गढ़ी कोतवाली महराजगंज ने बताया कि उनका लड़का रायबरेली से आ रहा था उसे लाठी डंडे से मारा गया। लड़के ने जान बचाने के लिये भागा और एक घर मे पनाह ली लेकिन मारपीट करने वालों ने तब भी उसका पीछा नही छोड़ा । किसी तरह उनका लड़का जब घर आया तब भी विरोधी घर और आकर मारपीट करने पर उतारू थे।
घायल व्यक्ति ने बताया कि कट्टा के बट से दीपू ने मारा। सरिया लाठी से भी हमलावरों ने उस पर प्रहार किया जिससे उसका सिर फट गया। वह अपनी मौसी के यहाँ जाने को निकला था तभी लोगों ने उस पर हमला किया। इस मामले में थाना महाराज गंज के एसएचओ ने बताया कि दोनों पक्षो कि तरफ से तहरीर मिली है। इस मारपीट में कुल 6 लोग घायल हैं। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
वहीं रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर लाठी से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मथुरा प्रसाद ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मथुरा प्रसाद ने बताया कि वह पूरे पन्ही मजरे ममुनी के रहने वाले हैं। घटना बीती रात की है, जब वह अपने घर के दरवाजे पर लेटे हुए थे। इसी दौरान मोहित, उनके पिता लालजी और राजा शराब पीकर वहां आए। तीनों ने बिना किसी कारण के उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया।
जब मथुरा प्रसाद ने गालियां देने का विरोध किया, तो तीनों आरोपियों ने उन पर और उनके पिता पर लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में मथुरा प्रसाद का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मोहित, लालजी और राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हेड कांस्टेबल अमित सिंह ने एफआईआर दर्ज की है, जिसे महिला कांस्टेबल दीक्षा पांडेय ने लिखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।