गोरखपुर में बड़ी कार्रवाई: 7 फरार अपराधियों पर SSP ने घोषित किया 25 हजार तक का इनाम

गोरखपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 फरार अपराधियों पर SSP ने बड़ा एक्शन लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 May 2025, 8:28 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राज करन नैय्यर ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों में लिप्त 7 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है। इन अपराधियों पर हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, जालसाजी और आपराधिक साजिश जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। पुरस्कार राशि 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक रखी गई है। पुलिस ने आम जनता से इन अपराधियों की सूचना देने की अपील की है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

फरार अपराधियों का विवरण

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार सदरे आलम (थाना झंगहा): डुमरी खास, चौरी चौरा निवासी। तीन मामलों (मु0अ0सं0 810/2024, 839/2024, 880/2024; धारा 318(4), 316(2), 61 बीएनएस) में फरार। हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप। पुरस्कार: 25,000 रुपये।उमेश (थाना चिलुआताल): विशुनपुरा टोला सप्तहिया निवासी। मु0अ0सं0 725/2023 (धारा 363/366/376 भादवि, 4(2) पॉक्सो एक्ट) में अपहरण और दुष्कर्म के आरोप। पुरस्कार: 10,000 रुपये।मुरारी कुमार (थाना हरपुर बुदहट): विलासपुर रामनगर, पश्चिम चंपारण, बिहार निवासी। मु0अ0सं0 167/2023 (धारा 363/366/376 भादवि, 5/6 पॉक्सो एक्ट) में फरार। पुरस्कार: 10,000 रुपये।संदीप (थाना चिलुआताल): परमेश्वरपुर टोला बढनी निवासी। मु0अ0सं0 877/2024 (धारा 109/127(2)/115(2)/352/118(1)/351(3) बीएनएस) में आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास के आरोप। पुरस्कार: 10,000 रुपये।इन्दीवर पोरवाल (थाना चौरी चौरा): गणेशनगर सुचेता, शाहगंज, आगरा निवासी। मु0अ0सं0 9/2023 (धारा 419/420/467/468/471/474/120बी/504/506 भादवि) में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप।

पुरस्कार: 20,000 रुपये

मोनू (थाना सहजनवां): बारीगांव, सिकरीगंज निवासी। मु0अ0सं0 549/2024 (धारा 137(2)/87 बीएनएस) में अपहरण के आरोप। पुरस्कार: 10,000 रुपये।अभय प्रताप (थाना सहजनवां): लुचुई निवासी। मु0अ0सं0 360/2024 (धारा 363/504/506 भादवि) में अपहरण और धमकी के आरोप। पुरस्कार: 10,000 रुपये।पुलिस की अपील: SSP ने जनता से इन फरार अपराधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर देने का आग्रह किया है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

अपराध पर नकेल

गोरखपुर पुलिस की यह पहल अपराधियों में खौफ पैदा करने और समाज में सुरक्षा का माहौल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Location : 

Published :