मैनपुरी में मजदूर की मौत के बाद परिजनों का हंगामा: सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, हत्या का आरोप

कोतवाली क्षेत्र के सिंधिया तिराहे पर उस समय हंगामा मच गया जब एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि मजदूर की पीट-पीटकर हत्या की गई है, जिसका कारण पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 August 2025, 12:11 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के सिंधिया तिराहे पर मंगलवार सुबह उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक मजदूर की संदिग्ध मौत के बाद उसका शव लेकर परिजन सड़क पर पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोप लगाया कि मृतक की हत्या पीट-पीटकर की गई है, जिसकी वजह रुपयों का लेनदेन है। मृतक की पहचान रामस्वरूप (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बीते कुछ वर्षों से स्थानीय क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था।

“पीट-पीटकर की गई हत्या”

मृतक के परिजनों ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि रामस्वरूप की हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि रामस्वरूप और एक व्यक्ति के बीच कुछ दिनों पहले पैसों को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि उसी व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामस्वरूप को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि हत्यारों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जबकि नामजद शिकायत पहले ही दर्ज कराई जा चुकी थी।

पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

जैसे ही शव सिंधिया तिराहे पर लाया गया, वहां देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजनों ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और सड़क से नहीं हटेंगे। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

कई थानों की फोर्स तैनात

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सहित जिले के अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास शुरू किया। अधिकारी लगातार परिजनों से बातचीत कर जाम खुलवाने की कोशिश में लगे हैं। प्रशासन की प्राथमिकता फिलहाल तनाव को नियंत्रित कर शांति बहाल करने की है। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी आसपास की भीड़ को तितर-बितर करने और यातायात सुचारू करने में लगे हैं।

प्रशासन का बयान

इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच में हत्या की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा है कि परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

ट्रैफिक पर पड़ा असर

घटना के कारण सिंधिया तिराहा पूरी तरह जाम हो गया। मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों और राहगीरों में रोष देखा गया, लेकिन उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति भी जताई।

गरीब मजदूर को इंसाफ कब मिलेगा?

रामस्वरूप का परिवार बेहद गरीब है। उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं। परिजनों का सवाल है कि अगर गरीबों को यूं ही मारा जाएगा और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठेगी, तो इंसाफ कौन देगा? परिजनों ने मांग की है कि सरकार मृतक के परिवार को मुआवजा दे और बच्चों के भरण-पोषण का जिम्मा ले।

Location :