भोजताल नहाने गए युवक के साथ हुआ खौफनाक हादसा, परिवार में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए युवक की वापस घर लाश लौटी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 June 2025, 6:16 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले के भोजताल में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह दुखद घटना शनिवार को उस समय हुई जब युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान चंडौस क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। युवक की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। वह अपने कुछ साथियों के साथ दोपहर के समय भोजताल में नहाने के लिए गया था, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गहराई में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।

स्थानीय लोगों ने की मदद की कोशिश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। कुछ युवकों ने तालाब में उतरकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आकस्मिक मृत्यु का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

गांव में छाया शोक का माहौल

जैसे ही युवक की मौत की खबर अमृतपुर गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। युवक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि भोजताल जैसे स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

प्रशासन से सुरक्षा की मांग

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भोजताल में न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद रहता है। गर्मी के मौसम में अक्सर युवा यहां नहाने आते हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द सुरक्षा के इंतजाम करे।

Location : 

Published :