हिंदी
रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक गोंडा कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई दुर्घटना
Barabanki: बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोंडा कोर्ट में कार्यरत दो दोस्त ड्यूटी के लिए जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान वीरेंद्र दुबे (30 वर्ष) पुत्र बैकुंठ नाथ, निवासी राजापुर कॉलोनी, थाना नगर कोतवाली, बाराबंकी के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम आकाश मौर्या है, जो रामनगर कस्बे का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र दुबे सोमवार की सुबह ट्रेन से बुढ़वल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहां उनके दोस्त आकाश मौर्या पहले से बाइक लेकर इंतजार कर रहे थे। दोनों ने साथ में गोंडा कोर्ट की ओर रवाना होने का निर्णय लिया।
बाराबंकी से बड़ी खबर: सहकारी समिति में खाद वितरण में धांधली का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन
हादसे के बाद वहां आफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर पहुंचाया गया।
वीरेंद्र दुबे की मौत की खबर जैसे ही उनके राजापुर कॉलोनी स्थित घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। घर पर मौजूद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। वीरेंद्र के गोंडा कोर्ट में सहकर्मी भी हादसे की जानकारी पाकर सदमे में हैं। परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र रोज की तरह सोमवार को भी ड्यूटी पर जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनका आखिरी होगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
बाराबंकी में सड़क किनारे मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोंडा-बहराइच हाईवे पर वाहनों की रफ्तार अक्सर नियंत्रण से बाहर रहती है। हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।