Bihar Election 2025: राजद ने भी पार्टी विरोधियों पर लिया एक्शन, इन 18 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

बिहार में चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। सभी पार्टियां सीएम कुर्सी के लिए चुनावी रण में उतरी हुई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आरजेडी पार्टी को लेकर बड़ी खबरे सामने आ रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 October 2025, 2:52 AM IST
google-preferred

Patna: राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी विरोधी नितियों के खिलाफ अपनी पार्टी के 18 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि ये लोग पार्टी के विरूद्ध दल विरोधी आचरण, क्रियाकलाप एवं प्रतिकूल सक्रिय गतिविधियों में शामिल थे, इस वजह से इनपर यह कार्रवाई की गई है।

पार्टी के उन नेताओं और  कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया है।

जिन राजद नेताओं को पार्टी ने निष्काषित किया है उनमें पटना परसा के विधायक छोटे लाल राय, परिहार की ऋतू जायसवाल, कटिहार के राजद के पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, मुजफ्फरपुर के पूर्व राजद विधायक अनिल सहनी, भोजपुर जिले के बड़हरा के पूर्व राजद विधायक सरोज यादव, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान, नरपतगंज के पूर्व राजद विधायक अनिल यादव, चिरैया के पूर्व प्रत्याशी अक्षय लाल यादव भी शामिल हैं।

इसके अलावा कुछ अन्य नाम भी हैं जिन्हें राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी से निष्काषित कर दिया है। उनमें बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर में जिला प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी संभल रहे राम सखा महतो,भागलपुर जिले में राज्य परिषद् सदस्य अवनीश कुमार,गया जी जिले के शेरघाटी के भगत यादव,भोजपुर जिले के संदेश के मुकेश यादव,वैशाली जिले में जिला प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी संभल रहे संजय राय शामिल हैं।

इसके अलावा दरभंगा में अति पिछड़ा प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष कुमार गौरव और जिला महासचिव राजिव कुशवाहा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही जले में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता और वकील प्रसाद यादव उस सूची में शामिल हैं।

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP में मचा सियासी भूचाल, चार नेताओं की छुट्टी

जनता दल यूनाइटेड ने भी लिया एक्शन

बता दें कि  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी ने बड़ा और सख्त एक्शन लिया है। नीतीश कुमार ने बीते शनिवार को अपने 11 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। रविवार को फिर उनकी पार्टी ने पांच और लोगों पर कार्रवाई की है, इनमें गोपाल मंडल का नाम भी शामिल है। यह सभी टिकट की मांग कर रहे थे। टिकट न मिलने पर बगावत कर चुनाव मैदान में उतर गए। इससे पार्टी प्रत्याशियों को ही नुकसान हुआ है।

इसलिए की कार्रवाई

पार्टी ने कहा कि आरजेडी के कई नेता बिहार चुनाव में टिकट न मिलने के कारण बागी हो गए हैं। कुछ ने पाला बदलकर विपक्षी को समर्थन देने का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे नेताओं की संख्‍या काफी ज्‍यादा है। आरजेडी ने अब ऐसे बागियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है।

Video: सुशांत राजपूत की बहन दिव्या गौतम ने बिहार चुनाव में मारी दमदार एंट्री, देखें डाइनामाइट न्यूज़ के इंटरव्यू में क्या बोलीं

पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि जिन 27 नेताओं को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है, वह सभी राजद के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी अभियान में संलिप्त हैं। इनमें से कुछ उम्मीदवार निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

 

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 28 October 2025, 2:52 AM IST