हिंदी
बिहार के पश्चिमी चंपारण से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद जीजा ने अपनी 14 साल की साली के साथ ऐसा कांड कर दिया कि परिवार और गांव दोनों में हड़कंप मच गया। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Symbolic Photo
Patna: बिहार के पश्चिमी चंपारण के मझौलिया इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी का भी होश उड़ जाए। आरोप है कि शादी के बाद एक पिता और परिवार के भरोसेमंद दामाद ने अपनी 14 साल की नाबालिग साली के साथ ऐसा कांड कर दिया कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
साली पर गंदी नजर, प्रेम जाल में फंसा दिया
आरोपी जीजा ने अपनी साली को बहलाया-फुसलाया और धीरे-धीरे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। घर वालों को कोई शक नहीं हुआ, लेकिन जब साली गर्भवती हुई तो पूरा परिवार सदमे में आ गया। परिवार की मानें तो बेटी ने खुद यह बात अपने पिता को बताई।
सुहागरात के 62 दिन बाद पति ने कर दिया ऐसा कांड, बीवी की हो गई जिंदगी बर्बाद, बेबस ने लगाई गुहार
नवजात की मौत ने तोड़ा परिवार का दिल
बचपन में ही इतनी बड़ी मुसीबत झेल रही लड़की ने 31 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया, लेकिन सिर्फ चार दिन बाद मासूम की मौत हो गई। परिवार पहले से ही सदमे में था, नवजात की मौत ने उनके दुख को दोगुना कर दिया।
फरार आरोपी जीजा, FIR दर्ज
सदमे में परिवार ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी दामाद के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। चनटिया थाने की एसआई ने बताया कि पीड़िता के परिवार ने तहरीर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पीड़िता के पिता की बयान
पीड़िता के पिता ने बताया, “मेरी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। बड़ी बेटी की शादी पहले ही कर दी थी। दामाद अक्सर घर आता-जाता रहता था। मैं काम पर रहता था और मेरी 14 साल की बेटी घर पर अकेली थी। उसी दौरान उसने बेटी को प्यार के झांसे में फंसा लिया। जब प्रेग्नेंट हुई और बच्चे की मौत हुई, तब हमें पता चला कि आरोपी दामाद घर से भाग गया है। हमने FIR दर्ज करवाई।” इस मामले ने पूरे इलाके को हिला दिया है। पुलिस आरोप की तलाश में जुटी है और गांववाले इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं।