ग्रेटर नोएडा में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक

यूपी के ग्रेटर नोएडा में रविवार को एक फर्नीचर की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 April 2025, 8:20 AM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में आगजनी की खबर है। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सिटी सोसायटी के पास रविवार को एक फर्नीचर की दुकान में भयानक आग लग गई। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। जिस समय आग लगी कामगार दुकान में काम कर रहे थे। कामगारों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

जानकारी के अनुसार आग गौर सिटी 16 एवेन्यू सोसायटी के समीप मार्केट में फर्नीचर की दुकान में लगी। आग इतनी भयंकर थी कि थोड़ी ही देर में उसने दुकान में रखा फर्नीचर को भी अपने आगोश में ले लिया। सारा फर्नीचर धू-धू कर आग की लपटों में समा गया।

इस दौरान दुकान में काम कर रहे  कामगार जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग तेजी से फैल गई। आग को विकराल होता देखकर कामगार भागकर दुकान से बाहर निकले। इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई। आग के कारण पीड़ित दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।

सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

गनीमत रही कि दुकान में कोई मौजूद नहीं होने के कारण इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।

आग लगने से आसमान में काला धुआं छा गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।

दमकल कर्मियों ने बताया कि शार्ट शर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है। आग कैसे लगी इसके कारणों का कारणों का पता किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है। दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह मिली।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 20 April 2025, 8:20 AM IST