Textile Shares: भारत पर अमेरिका का टैरिफ झटका, टेक्सटाइल कंपनियों के मुनाफे पर मंडराया संकट

डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले से टेक्सटाइल सेक्टर में भारी गिरावट आई है। इससे भारत के अमेरिका निर्यात को बड़ा झटका लगेगा और कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ेगा।

Updated : 31 July 2025, 12:53 PM IST
google-preferred

New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। ट्रंप का यह फैसला 1 अगस्त से प्रभावी होगा, जिसके तहत अमेरिका में आयात होने वाले भारतीय वस्त्रों और उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा। इस घोषणा का सीधा असर भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला है। गुरुवार को बीएसई पर गारमेंट और टेक्सटाइल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 9 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट

गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान BSE पर गोकलदास एक्सपोर्ट्स, फेज थ्री, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज, वेलस्पन लिविंग, केपीआर मिल, अरविंद लिमिटेड, वर्धमान टेक्सटाइल्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, काइटेक्स गारमेंट्स और संगम इंडिया जैसी कंपनियों के शेयर 3 से 8 प्रतिशत तक टूट गए। बाजार पर इसका मनोवैज्ञानिक दबाव भी दिखा, और BSE सेंसेक्स सुबह 9:28 बजे तक 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,003.33 पर पहुंच गया।

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा गारमेंट बाजार

भारत के लिए अमेरिका गारमेंट एक्सपोर्ट का सबसे बड़ा बाजार है। जनवरी से मई 2025 के बीच भारत ने अमेरिका को 4.59 अरब डॉलर का वस्त्र निर्यात किया है, जो पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में टैरिफ बढ़ने से भारत के एक्सपोर्ट्स को भारी झटका लग सकता है।

US India Trade

टेक्सटाइल सेक्टर में भारी गिरावट (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

अब चीन, वियतनाम और बांग्लादेश से बढ़ेगा मुकाबला

भारत का सीधा मुकाबला गारमेंट एक्सपोर्ट में चीन, वियतनाम और बांग्लादेश जैसे देशों से है। अमेरिका ने बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत, वियतनाम पर 20 प्रतिशत और चीन पर 55 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। वियतनाम से होने वाले ट्रांसशिपमेंट पर भी 40 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है, जो चीन से आने वाले सामान पर लागू होता है। ऐसे में भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत टैरिफ तुलनात्मक रूप से कम होने के बावजूद भारतीय कंपनियों की प्रतिस्पर्धा को कमजोर कर सकता है।

टेक्सटाइल कंपनियों के मुनाफे पर खतरा

ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, 25 प्रतिशत टैरिफ लगने से अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पाद महंगे हो जाएंगे, जिससे उनकी मांग में कमी आ सकती है। इससे भारतीय टेक्सटाइल और गारमेंट कंपनियों के मुनाफे में गिरावट आएगी। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सप्लायर्स की लागत बढ़ने के चलते कई कंपनियों की प्रॉफिट मार्जिन पर असर पड़ेगा, जो निवेशकों के लिए भी चिंता का विषय बन सकता है।

नए बाजारों की तलाश में कंपनियां

इस प्रतिकूल परिस्थिति के बीच टेक्सटाइल कंपनियां अब अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करने और ब्रिटेन, यूरोपीय यूनियन तथा मिडिल ईस्ट जैसे बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ सकता है। जहां एक तरफ शेयर बाजार में गिरावट आई है, वहीं दूसरी तरफ कंपनियों को नए बाजार तलाशने की चुनौती भी सामने खड़ी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 July 2025, 12:53 PM IST

Advertisement
Advertisement