Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर; स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेगा मार्केट

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ खुले। वैश्विक संकेत और कंपनियों के तिमाही नतीजों की उम्मीद से बाजार में सकारात्मक माहौल रहा। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को बाजार बंद रहेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 14 August 2025, 10:52 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच निवेशकों ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेडिंग की। वहीं, कंपनियों के तिमाही नतीजे और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा में बाजार की चाल सीमित दायरे में रही।

बीएसई सेंसेक्स आज 114.21 अंकों की बढ़त के साथ 80,654.12 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 14.5 अंक चढ़कर 24,633.85 के स्तर पर पहुंचा। इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों में लगभग 0.3% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे मिड-साइज और स्मॉल-साइज कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी झलक रही है।

निवेशकों की नजर किन बातों पर रहेगी?

इस सप्ताह शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। ऐसे में आज का कारोबार थोड़ा सक्रिय रह सकता है, क्योंकि निवेशक पोजीशन को एडजस्ट करने की कोशिश करेंगे।

इस बीच सरकार जुलाई महीने के लिए थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े जारी करने जा रही है, जो महंगाई की दिशा में संकेत देगा। वहीं, अमेरिका जुलाई महीने के उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और अगस्त के लिए बेरोजगारी दावों के आंकड़े जारी करेगा। इन अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतकों पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी, क्योंकि यह फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति पर असर डाल सकते हैं।

वैश्विक बाजार की स्थिति

अमेरिकी बाजारों ने बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार समाप्त किया। फेडरल रिजर्व द्वारा अगली बैठक में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी न करने की उम्मीद ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। डॉव जोन्स 1.4% की बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं एसएंडपी 500 में 0.32% और नैस्डैक कंपोजिट में 0.14% की तेजी रही। नैस्डैक और एसएंडपी दोनों अपने रिकॉर्ड स्तर के आसपास बने हुए हैं।

एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 1.2% लुढ़का, वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.03% गिरा। दूसरी ओर, चीन का सीएसआई 300 0.59% चढ़ा, हांगकांग का हैंग सेंग 0.39% और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.66% की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया।

अन्य महत्वपूर्ण अपडेट

फार्मा सेक्टर में हलचल; अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने Critical Drugs API का 6 महीने का स्टॉक बनाए रखने का आदेश जारी किया। इस कदम से फार्मा कंपनियों की सप्लाई श्रृंखला और घरेलू उत्पादन पर फोकस बढ़ सकता है।

ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस (MAB) नीति में बदलाव किया। नए आंकड़ों के अनुसार, अब शहरों में ₹50,000 के बजाए ₹15,000, ग्रामीण में ₹2,500 और सेमी-अर्बन में ₹7,500 रखना होगा।

क्वार्टरली नतीजे

  • जुबिलेंट फूड में पहले तीन महीनों में 18% रेवेन्यू और 30% प्रॉफिट वृद्धि।
  • यूनाइटेड स्पिरिट्स का मुनाफा 14% घटा, जबकि आय में 8% बढ़ोतरी देखी गई।
  • BPCL का Q1 प्रॉफिट 22.8% बढ़ा, लेकिन GRM में गिरावट दर्ज की गई।
  • IRCTC ने 7.4% से अधिक प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की।
  • आज आशोक लेलैंड, IOC, और ग्लेनमार्क सहित छह कंपनियों के Q1 नतीजे आने वाले हैं, जिन पर बाजार की निगाहें बनी हैं।
  • ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति: भारत की सोलर PV मॉड्यूल निर्माण क्षमता अब 100 GW के स्तर को पार कर गई है, जिसे आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 August 2025, 10:52 AM IST