हिंदी
भारतीय शेयर बाजार 19 नवंबर 2025 को कमजोर शुरुआत के साथ खुले। सेंसेक्स 81 अंक गिरकर 84,591 पर और निफ्टी 36 अंक टूटकर 25,873 पर पहुंचा। IT शेयरों में तेजी जबकि फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर में दबाव। पिछले दिन भी बाजार में भारी गिरावट रही।
बाजार में गिरावट की वजह
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 19 नवंबर 2025 को सप्ताह के तीसरे ट्रेडिंग सत्र की शुरुआत नकारात्मक रही। शुरुआती कारोबार में निवेशकों की भावना कमजोर दिखी और बाजार दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में शुरुआत में भले ही मिश्रित रुझान देखने को मिला, लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों सूचकांक लाल निशान में चले गए।
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 29.24 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 84,643.78 पर खुला।
वहीं एनएसई निफ्टी 50 ने 8.05 अंक की हल्की बढ़त के साथ 25,918.10 पर ओपनिंग की, लेकिन जल्द ही यह भी दबाव में आ गया।
सुबह 9:20 बजे तक:
मार्केट में शुरुआती गिरावट से साफ है कि निवेशक आज भी सतर्कता के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं।
भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत
टॉप गेनर:
इन कंपनियों के IT और FMCG स्टॉक्स ने बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की।
टॉप लूजर:
फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर दबाव देखने को मिला, जिसने बाजार को नीचे धकेला।
IT और FMCG के कुछ शेयरों को छोड़कर अधिकांश सेक्टर में दबाव देखा गया।
बीएसई बास्केट में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, टाइटन और पावरग्रिड मंगलवार के टॉप गेनर रहे थे। वहीं टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इटरनल और M&M प्रमुख लूजर थे।
विशेषज्ञों के अनुसार:
मार्केट विश्लेषक सलाह दे रहे हैं कि निवेशक फिलहाल सतर्क रहें और मजबूत नींव वाले स्टॉक्स में ही निवेश करें। IT और FMCG सेक्टर में स्थिरता दिखाई दे रही है। वहीं फाइनेंशियल और ऑटो स्टॉक्स में फिलहाल जोखिम बढ़ा हुआ है।