हिंदी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30 नवंबर 2025 के बाद OnlineSBI और YONO Lite पर mCASH सुविधा बंद कर रहा है। अब बिना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के पैसे भेजना या mCASH लिंक से क्लेम करना संभव नहीं होगा। बैंक ने ग्राहकों को UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दी है।
SBI बंद करेगा mCASH सुविधा
New Delhi: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया है कि 30 नवंबर 2025 के बाद OnlineSBI और YONO Lite पर mCASH सुविधा पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि ग्राहक इस तारीख के बाद बिना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के किसी भी मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर पैसे नहीं भेज सकेंगे और न ही पहले से भेजे गए mCASH लिंक के माध्यम से रकम क्लेम कर पाएंगे।
SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी संदेश में कहा है कि mCASH बंद होने के बाद ग्राहक UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल भुगतान विकल्पों का उपयोग करें। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि 30 नवंबर 2025 के बाद mCASH का "भेजने" और "क्लेम" करने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।
SBI के अनुसार, इन वैकल्पिक डिजिटल पेमेंट मोड्स को देशभर में बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है और ये सुरक्षा की दृष्टि से भी अधिक विश्वसनीय हैं।
mCASH SBI का एक ऐसा डिजिटल भुगतान फीचर था, जिसका उपयोग ग्राहक तेज़ पैसे भेजने के लिए कर सकते थे। इसकी खासियत यह थी कि इसमें लाभार्थी को रजिस्टर करने की आवश्यकता नहीं होती थी।
भारतीय स्टेट बैंक (img source: Google)
ग्राहक सिर्फ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर सीधे पैसे भेज सकते थे, जिसे सामने वाला व्यक्ति पासकोड दर्ज करके क्लेम कर सकता था। हालांकि अब सुरक्षा, आधुनिक तकनीक और UPI जैसे तेज़ पेमेंट सिस्टम के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए SBI ने इस सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है।
इंतजार हुआ खत्म! SBI Clerk 2025 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
mCASH बंद होने के बाद SBI ने ग्राहकों को इन माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी है:
SBI Recruitment: एसबीआई में इन पदों पर निकली जॉब ही जॉब, फौरन करें अप्लाई
No related posts found.