NTPC CMD Selection: एनटीपीसी सीएमडी के लिये पीईएसबी में साक्षात्कार, जानिये परिणाम

NTPC के सीएमडी पद के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए साक्षात्कार में सार्वजनिक क्षेत्र के कई उद्यमों से 12 सीनियर उम्मीदवारों और एक सेवारत आईएएस अधिकारी ने भाग लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 21 May 2025, 2:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी  एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के प्रतिष्ठित पद के लिए मंगलवार सुबह सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एक दर्जन दावेदारों का साक्षात्कार लिया लेकिन इंटरव्यू बोर्ड को इस पद के लिये फिलहाल कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला है।

पीईएसबी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार आयोजित किए गए। इस साक्षात्कार में विभिन्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के 12 वरिष्ठ स्तर के उम्मीदवारों के साथ-साथ एक सेवारत आईएएस अधिकारी सनोज कुमार झा भी शामिल रहे।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, अनुभवी उम्मीदवारों की मजबूत लाइन के बावजूद, पीईएसबी को भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी में शीर्ष भूमिका और नेतृत्व के लिये कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला।

परिणामस्वरूप, बोर्ड ने एक विस्तारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से उपयुक्त उम्मीदवार की पहचान करने के लिए एक खोज-सह-चयन समिति (एससीएससी) के गठन की सिफारिश की है, जिसमें संभावित रूप से पारंपरिक पीएसयूज के बाहर के पेशेवर भी शामिल हो सकते हैं।

महारत्न कंपनी एनटीपीसी भारत के ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और वर्तमान में पारंपरिक बिजली उत्पादन के साथ-साथ अपने अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाकर देश के ऊर्जा परिवर्तन को आगे बढ़ा रही है। इस परिवर्तन के दौरान रणनीतिक दिशा प्रदान करने के लिए सीएमडी का पद महत्वपूर्ण है।

साक्षात्कार के लिए आवेदकों की सूची

  1. शिवम श्रीवास्तव, निदेशक (ईंधन), एनटीपीसी
  2. भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी), टीएचडीसी
  3. रवींद्र कुमार, निदेशक (संचालन), एनटीपीसी
  4. शाश्वत्तम, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी
  5. सोम्स बंद्योपाध्याय, प्रबंध निदेशक, जीएसईसीएल
  6. कपिल कुमार गुप्ता, निदेशक (वित्त), एमएमटीसी
  7. मुकेश चौधरी, निदेशक (विपणन), कोल इंडिया
  8. अजीत कुमार पांडा, निदेशक (परियोजना एवं सेवाएं), कॉनकॉर
  9. थंगराजन सुभाष चंदिरा बोश, कार्यकारी निदेशक, आरईसी पावर
  10. राजिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक (परियोजना प्रबंधन), पावर ग्रिड
  11. सनोज कुमार झा (आईएएस: 1997), अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय
  12. अभय अरुण हरने, निदेशक (परियोजनाएं), महाजेनको

एनटीपीसी के लिए दूरदर्शी और परिवर्तनकारी नेतृत्व खोजने के लिये पीईएसबी के प्रयास जारी हैं।

 

Location : 

Published :