

आज 15 सितंबर, 2025 को ITR फाइल करने की अंतिम तारीख है। पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ने से सर्वर स्लो हो गया है और कई टैक्सपेयर्स AIS डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। आयकर विभाग ने 24×7 हेल्पलाइन और ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की आखिरी तारीख आज यानी 15 सितंबर, 2025 है और जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, टैक्सपेयर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आयकर विभाग के अनुसार अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए जा चुके हैं। अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में तेजी के चलते इनकम टैक्स पोर्टल पर लोड बढ़ गया है, जिससे कुछ यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे बड़ी परेशानी Annual Information Statement (AIS) डाउनलोड को लेकर सामने आ रही है। कई टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने शिकायत की है कि वे AIS डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि यह दिक्कत सभी को नहीं आ रही है, लेकिन हाई ट्रैफिक के कारण कुछ यूजर्स को पोर्टल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। कुछ लोग मिनटों में AIS डाउनलोड कर पा रहे हैं, तो कुछ को 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
13 सितंबर को आयकर विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि अब AIS किसी थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता। इसे डाउनलोड करने के लिए टैक्सपेयर्स को सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा, और फिर AIS कंप्लायंस पोर्टल (https://ais.insight.gov.in/complianceportal/ais) पर जाना होगा।
पोर्टल की धीमी स्पीड के बावजूद टैक्सपेयर्स बड़ी संख्या में रिटर्न फाइल कर रहे हैं। यह स्थिति ठीक वैसी है जैसे किसी हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो जाए- कुछ वाहन धीरे-धीरे निकलते हैं, तो कुछ तेज रफ्तार से आगे बढ़ जाते हैं। पोर्टल पर एक साथ लाखों यूजर्स के लॉगिन करने की कोशिश से सर्वर पर दबाव बढ़ गया है।
Thank you taxpayers & tax professionals for helping us reach the milestone of 6 crore Income Tax Returns (ITRs) as of now and still counting.
To assist taxpayers for ITR filing, tax payment and other related services, our helpdesk is functioning on a 24x7 basis, and we are… pic.twitter.com/XBJUrzoBjd
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September 13, 2025
आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए 24x7 हेल्पलाइन शुरू की है, ताकि अंतिम समय में किसी को तकनीकी समस्या के चलते दिक्कत न हो। वहीं, इस बात की भी चर्चा तेज है कि डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है, हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
सुनिश्चित करें कि आप गूगल क्रोम (88+), माइक्रोसॉफ्ट एज (88+), मोजिला फायरफॉक्स (86+) या ओपेरा (66+) जैसे अपडेटेड ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं।
ब्राउज़र की कुकीज़ और साइट डेटा क्लियर करें।
बेहतर स्पीड के लिए वायर्ड ईथरनेट कनेक्शन या हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करें।
ITR फाइलिंग में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द रिटर्न दाखिल करें और अंतिम समय की तकनीकी परेशानियों से बचें।