Monthly Income Scheme: रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी इनकम की चिंता, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक बेहतरीन विकल्प है, जो न सिर्फ निवेश की सुरक्षा देती है, बल्कि हर महीने तय इनकम का भरोसा भी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 3 July 2025, 11:46 AM IST
google-preferred

New Delhi: रिटायरमेंट के बाद की सबसे बड़ी चुनौती होती है नियमित इनकम का स्रोत। ऐसे में अगर आपकी नौकरी में पेंशन की सुविधा नहीं है, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme - POMIS) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यह स्कीम सुरक्षित निवेश का भरोसा देने के साथ-साथ हर महीने एक तय इनकम भी सुनिश्चित करती है।

इस योजना में आप न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹9 लाख (सिंगल अकाउंट के लिए) निवेश कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट अकाउंट में तीन लोग मिलकर अधिकतम ₹15 लाख तक जमा कर सकते हैं।

7.4% ब्याज दर पर मासिक इनकम

वर्तमान में POMIS पर 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि मासिक आधार पर खाताधारक को भुगतान किया जाता है। यदि आप सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख का निवेश करते हैं, तो हर महीने आपको लगभग ₹5500 का ब्याज मिलेगा। वहीं ज्वाइंट अकाउंट में ₹15 लाख के निवेश पर लगभग ₹9250 मासिक इनकम हो सकती है।

Post Office Monthly Scheme, symbolic photo (Source-Google)

पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम, प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)

खाता खुलवाने की शर्तें

इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, खाता खोल सकता है। नाबालिग के नाम पर भी यह खाता उसके अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है। साथ ही, ज्वाइंट अकाउंट अधिकतम तीन व्यस्क व्यक्तियों के नाम पर खोला जा सकता है।

खास बातें

इस योजना की मेच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है और खाता खोलने के एक साल बाद ही इससे पैसे निकाले जा सकते हैं। यदि मेच्योरिटी से पहले खाता बंद किया जाता है, तो कुल जमा राशि पर 1% से 2% तक की मामूली पेनल्टी काटी जाती है। मासिक ब्याज सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिससे आपको हर महीने नियमित इनकम मिलती रहती है।

कैसे खोलें खाता?

खाता खोलने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं। वहां से आवेदन पत्र लें और KYC दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि जमा करें। अकाउंट खुलते ही आप हर महीने अपनी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

यह लेख केवल जानकारी हेतु है। निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें। ब्याज दरों में समय-समय पर बदलाव हो सकते हैं, कृपया पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट से ताजा जानकारी प्राप्त करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 July 2025, 11:46 AM IST