

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक स्तर पर अस्थिरता और डॉलर में कमजोरी के चलते निवेशकों का रुझान फिर से कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है।
आज की सोने की कीमत (सोर्स-गूगल)
New Delhi: शुक्रवार को भारत के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 700 रुपये बढ़कर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो गुरुवार को 98,670 रुपये पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी की कीमतों में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 1,500 रुपये बढ़कर 1,05,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 1,04,000 रुपये थी।
इसके अलावा, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 600 रुपये बढ़कर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
आईबीजेए की नवीनतम दरें
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, शुक्रवार को प्रमुख शुद्धता स्तरों पर सोने और चांदी की कीमतें इस प्रकार रहीं:
24 कैरेट सोना: ₹97,511/10 ग्राम
23 कैरेट सोना: ₹97,121/10 ग्राम
22 कैरेट सोना: ₹89,320/10 ग्राम
18 कैरेट सोना: ₹73,133/10 ग्राम
14 कैरेट सोना: ₹57,044/10 ग्राम
चांदी (999): ₹1,10,290/किग्रा
शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहने के कारण, ये दरें अगले दो दिनों तक बनी रहेंगी।
सोने की कीमतों में भारी उछाल (सोर्स-गूगल)
कीमतों में तेजी का कारण
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिका और कनाडा के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने डॉलर को कमजोर किया है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। यही वजह है कि वैश्विक बाजारों में भी सोने में तेजी आई है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में
हाजिर सोना: 3,348.67 डॉलर प्रति औंस (0.74% की वृद्धि)
हाजिर चांदी: 37.61 डॉलर प्रति औंस (1.64% की वृद्धि)
विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों की नज़र अब मंगलवार को जारी होने वाले अमेरिकी जून सीपीआई आंकड़ों पर है, जो आगे कीमतों की दिशा तय कर सकते हैं।
वायदा बाजार में तेजी
एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार को 540 रुपये बढ़कर 97,231 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस दौरान कुल 12,125 लॉट का कारोबार हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की मजबूती ने इस तेजी को बढ़ावा दिया है।
वहीं, चांदी के वायदा भाव में भी तेजी रही। सितंबर डिलीवरी अनुबंध में 1.61% की तेजी दर्ज की गई और यह ₹1,10,885 प्रति किलोग्राम पर पहुँच गया। इस सौदे में 19,114 लॉट का कारोबार हुआ।
हालांकि, वैश्विक बाजार में चांदी 0.91% गिरकर 37.33 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।