Gold Price Today: सोने की कीमत में जोरदार उछाल, जानें आज सभी कैरेट का रेट

आज सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 24 कैरेट सोना ₹98,243 और चांदी ₹1,12,700 प्रति किलो के पार पहुंची।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 July 2025, 9:37 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में आज यानी 21 जुलाई को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सोमवार सुबह 24 कैरेट सोना 98,243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 1,12,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को जहां 24 कैरेट सोने का भाव 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं चांदी 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई थी।

सोने के विभिन्न कैरेट का आज का भाव

सोने की शुद्धता के अनुसार आज के रेट इस प्रकार हैं-

24 कैरेट: ₹98,243 प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट: ₹97,850 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: ₹89,991 प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट: ₹73,682 प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट: ₹57,472 प्रति 10 ग्राम

वहीं चांदी की बात करें तो 999 शुद्धता वाली चांदी आज ₹1,12,700 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है, जो निवेशकों के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है।

कीमतें क्यों बढ़ीं?

विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता, खासकर यूरोपीय यूनियन द्वारा रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाने के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश यानी गोल्ड और सिल्वर की ओर बढ़ा है। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, इन वैश्विक कारणों से कॉमेक्स गोल्ड 3,350 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर गया है।

Gold Price Today

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल

वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 12.38 डॉलर यानी 0.37% बढ़कर 3,351.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि हाजिर चांदी 0.64% की तेजी के साथ 38.38 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है।

वायदा बाजार में स्थिति

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी तेजी का माहौल रहा। शुक्रवार को अगस्त डिलीवरी वाले सोने का भाव 397 रुपये चढ़कर 97,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें कुल 10,846 लॉट का कारोबार हुआ। चांदी के वायदा सौदों में भी 911 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई और इसका रेट 1,13,245 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। सितंबर डिलीवरी के लिए 18,030 लॉट का कारोबार हुआ, जो 0.81 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।

क्या हो सकता है आगे का रुख?

अमेरिका के आगामी आर्थिक आंकड़े जैसे मिशिगन उपभोक्ता धारणा और मुद्रास्फीति से जुड़े आंकड़े सर्राफा बाजार की दिशा तय करेंगे। यदि वैश्विक अस्थिरता और डॉलर में गिरावट बनी रही, तो सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी आ सकती है।

सोना और चांदी इस समय निवेशकों के लिए सुरक्षित और मुनाफे वाला विकल्प बनकर उभर रहे हैं। ऐसे में निवेश करने वालों को बाजार की हर हलचल पर नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि छोटी सी आर्थिक या राजनीतिक घटना कीमतों को काफी प्रभावित कर सकती है। हालांकि निवेशकों को किसी प्रकार के निवेश करने से पहले विशेषज्ञों से सलाह लेना फायदेमंद होता है।

Location : 

Published :