

आज यानी मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। चांदी ₹1.15 लाख प्रति किलो के पार पहुंची, वहीं सोना ₹98,000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया।
चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: आज मंगलवार को यानी 15 जुलाई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव 98303 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 113867 रुपये प्रति किलो का स्तर छू लिया है। लगातार बढ़ती कीमतों के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति, डॉलर की कमजोरी और निवेशकों का सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ता रुझान अहम कारण माने जा रहे हैं।
शुद्धता आज का रेट (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोना ₹98,303
23 कैरेट सोना ₹97,909
22 कैरेट सोना ₹90,045
18 कैरेट सोना ₹73,727
14 कैरेट सोना ₹57,507
चांदी (999 शुद्धता) ₹1,13,867 प्रति किलो
चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 5,000 रुपये की जबरदस्त छलांग लगाकर ₹1,15,000 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। यह अब तक का सर्वाधिक भाव है। पिछले हफ्ते शनिवार को भी चांदी की कीमत ₹1,10,000 प्रति किलो पहुंची थी, जो अब नए रिकॉर्ड के करीब है।
वायदा बाजार में भी चांदी ने नया कीर्तिमान बनाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सितंबर डिलीवरी वाला अनुबंध सोमवार को ₹1,14,875 के स्तर तक पहुंचा, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। बाद में यह थोड़ी गिरावट के साथ ₹1,14,521 पर बंद हुआ। इसमें 22,695 लॉट का कारोबार हुआ।
सोने की कीमतों में भी मजबूती जारी है। एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने का भाव सोमवार को ₹518 या 0.53% बढ़कर ₹98,336 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। साथ ही हाजिर बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹200 की तेजी के साथ ₹99,570 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में आर्थिक अनिश्चितताओं और डॉलर में कमजोरी के कारण निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प के रूप में अपनाया है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
वायदा बाजार में भी सटोरियों के नए सौदों की वजह से अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध में ₹320 की तेजी आई और यह ₹98,138 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें कुल 12,393 लॉट का कारोबार हुआ।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी, वैश्विक मांग में तेजी और भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने-चांदी की कीमतें लगातार ऊंचाई छू रही हैं। इसके अलावा घरेलू ज्वैलरी सेक्टर में भी मांग बनी हुई है, जिससे कीमतों को समर्थन मिल रहा है।
बढ़ती कीमतें यह इशारा कर रही हैं कि फिलहाल सोना और चांदी सुरक्षित निवेश विकल्प बने रहेंगे। हालांकि, विशेषज्ञ सतर्क निवेश की सलाह दे रहे हैं क्योंकि कीमतें पहले ही ऊंचे स्तर पर हैं और कभी भी मुनाफावसूली का दबाव आ सकता है।
15 जुलाई 2025 को सोना और चांदी दोनों ही धातुओं में तेजी देखी गई है। जहां सोना ₹98,303 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी ₹1,13,867 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। निवेशकों को मौजूदा हालात को देखते हुए सतर्कता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।