Bank Holiday 2025: पढ़ लें ये जरूरी खबर! अगस्त में कई दिन बैंक रहेंगे ठप, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त 2025 में देशभर के बैंक करीब 15 दिन अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे। RBI की छुट्टी लिस्ट के मुताबिक, रक्षाबंधन से लेकर गणेश चतुर्थी तक कई अहम दिनों पर बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।

Updated : 24 July 2025, 9:56 AM IST
google-preferred

New Delhi: आगामी अगस्त 2025 में देशभर के बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस महीने में लगभग आधे महीने तक बैंक बंद रह सकते हैं। हालांकि ये बैंक हॉलिडे हर राज्य में अलग-अलग दिन रखे गए हैं। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि आपके शहर या राज्य में बैंक कब-कब बंद रहेंगे, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें।

अगस्त 2025 में बैंक बंद रहने वाले मुख्य दिन

3 अगस्त- त्रिपुरा में केर पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे। यह त्यौहार क्षेत्रीय सांस्कृतिक महत्व का दिन होता है।

8 अगस्त- सिक्किम और ओडिशा में टेंडोंग लो रम फाट त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह पर्व वहां के लोगों के लिए काफी खास माना जाता है।

9 अगस्त- पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित कई मध्य भारत के राज्यों में इस दिन सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।

13 अगस्त- मणिपुर में देशभक्त दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह दिन वहां एक महत्वपूर्ण स्थानीय छुट्टी है।

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे भारत में सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। यह नेशनल हॉलिडे होता है और हर जगह छुट्टी रहती है।

Bank Holiday August 2025

अहम दिनों पर बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी

16 अगस्त- जन्माष्टमी के अवसर पर लगभग पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। इसी दिन गुजरात और महाराष्ट्र में पारसी नव वर्ष के चलते भी बैंक बंद रहेंगे।

26 अगस्त- कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

27 अगस्त- गणेश चतुर्थी के चलते आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त- नुआखाई के त्यौहार के कारण ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

पूरे अगस्त महीने में लगभग आधे दिन बैंक बंद

इन छुट्टियों को मिलाकर देखा जाए तो अगस्त में लगभग 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये बैंक हॉलिडे राज्यों के त्योहार, राष्ट्रीय त्यौहार और क्षेत्रीय छुट्टियों के अनुसार तय किए गए हैं।

ध्यान रखने वाली बातें

बैंक हॉलिडे की यह सूची निजी बैंक और सरकारी बैंक दोनों के लिए लागू होती है।

छुट्टियों का प्रभाव ATM, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पर नहीं पड़ता। आप डिजिटल माध्यम से लेनदेन जारी रख सकते हैं।

अगर किसी दिन आपके राज्य में बैंक बंद रहेंगे, तो उस दिन शाखा सेवाएं और कस्टमर केयर सेवाएं सीमित रह सकती हैं।

आपके राज्य में बैंक हॉलिडे की जांच कैसे करें?

आप अपने राज्य के बैंक हॉलिडे की पूरी सूची रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहां हर महीने के लिए अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों का विवरण उपलब्ध रहता है। इसके अलावा, स्थानीय बैंक शाखाओं से भी आप छुट्टियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है बैंक हॉलिडे की जानकारी?

अगस्त महीने में कई सरकारी और बैंकिंग कार्य जैसे डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन, चेक क्लियरेंस, और कैश ट्रांजेक्शन प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए छुट्टियों की जानकारी होना जरूरी है ताकि आप अपने कामों को सही समय पर पूरा कर सकें।

अगस्त 2025 में बैंक छुट्टियों का दौर लगभग पूरे महीने चलेगा। खासकर स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्यौहारों के चलते बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने जरूरी बैंकिंग काम अगस्त की छुट्टियों के हिसाब से पहले ही निपटा लें। डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर आप अपने काम समय से कर सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 July 2025, 9:56 AM IST

Related News

No related posts found.