RBI का बड़ा फैसला: अब चेक क्लीयरेंस में नहीं लगेगा समय, कल से लागू होगा नया सिस्टम
भारतीय रिजर्व बैंक 4 अक्टूबर 2025 से चेक क्लीयरेंस का नया सिस्टम लागू कर रहा है। अब CTS तकनीक से कुछ ही घंटों में चेक क्लियर हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को तेज सेवा मिलेगी। पहले चरण में शाम 7 बजे तक क्लियरेंस, दूसरे चरण में सिर्फ 3 घंटे में निपटेगा प्रोसेस।