Site icon Hindi Dynamite News

Stock Market: ब्रोकरेज फर्मों की नजर में चमका अडानी पोर्ट्स का शेयर, टारगेट प्राइस में की बड़ी बढ़ोतरी

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों मैक्वेरी और जेफरीज ने बढ़ाया भरोसा। शेयर का टारगेट प्राइस 1815 रुपये तक बढ़ाया गया। कंपनी के लॉजिस्टिक्स और इंटरनेशनल पोर्टफोलियो से मिड-टर्म में रेवेन्यू बूस्ट की उम्मीद।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Stock Market: ब्रोकरेज फर्मों की नजर में चमका अडानी पोर्ट्स का शेयर, टारगेट प्राइस में की बड़ी बढ़ोतरी

New Delhi: अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Ports and Special Economic Zone (APSEZ) एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गई है। दिग्गज विदेशी ब्रोकरेज फर्मों मैक्वेरी (Macquarie) और जेफरीज (Jefferies) ने कंपनी के शेयरों में दमदार ग्रोथ की संभावना जताई है और इसका टारगेट प्राइस बड़ा कर इसे ‘Outperform’ की रेटिंग दी है।

मैक्वेरी ने अडानी पोर्ट्स के टारगेट प्राइस को पहले के 1,650 रुपये से बढ़ाकर 1,760 रुपये कर दिया है, जबकि जेफरीज ने इसे और आगे बढ़ाते हुए 1,815 रुपये तक का अनुमान जताया है। वर्तमान में अडानी पोर्ट्स का शेयर 1392 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52-हफ्तों के हाई 1493.85 रुपये से थोड़े नीचे है।

ब्रोकरेज फर्मों को क्यों है भरोसा?

मैक्वेरी ने कहा कि अडानी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम इंडस्ट्री एवरेज से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और कंपनी के लॉजिस्टिक्स बिजनेस का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया की NQXT डील, और कोलंबो ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट के विस्तार से मिड-टर्म में रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

ब्रोकरेज का मानना है कि अडानी पोर्ट्स भारत के पोर्ट सेक्टर में लीडरशिप पोजिशन को और मजबूत करेगा। कंपनी की रणनीति – जैसे क्षमता विस्तार, क्लाइंट रिलेशन मजबूत करना, और पोर्टफोलियो का इंटरनेशनल डाइवर्सिफिकेशन- उसे लॉन्ग टर्म में एक मजबूत खिलाड़ी बना रही है।

EPS में भी ग्रोथ का अनुमान

मैक्वेरी ने वित्त वर्ष 2027-28 के लिए अडानी पोर्ट्स की प्रति शेयर आय (EPS) में 11.7% से 20% तक की वृद्धि का अनुमान जताया है। इसका कारण है लॉजिस्टिक्स बिजनेस में तेजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षमताओं में बढ़त। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि अडानी पोर्ट्स भारत की दीर्घकालिक व्यापार क्षमताओं का पूरा लाभ उठाने की स्थिति में है।

Stock Market: शेयर बाजार के लिए मॉक ट्रेडिंग सत्र, ब्रोकर और यूजर्स के लिए प्रशिक्षण का मौका

वहीं, जेफरीज ने यह अनुमान लगाया है कि FY2025-27 के दौरान अडानी पोर्ट्स की कुल क्षमता में 17% का इजाफा होगा, जो भविष्य की ग्रोथ के लिए एक मजबूत संकेत है।

निवेशकों के लिए क्या मतलब?

भले ही वर्तमान शेयर प्राइस अपने हाई से थोड़ा नीचे है, लेकिन ब्रोकरेज द्वारा बढ़ाया गया टारगेट प्राइस यह दर्शाता है कि आगे इसमें तेज़ी देखने को मिल सकती है। हालांकि, निवेश करने से पहले मार्केट रिस्क और व्यक्तिगत वित्तीय सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Stock Market: ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 210 अंक चढ़ा; जानें अपडेट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। डाइनामाइट न्यूज़ की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Exit mobile version