

सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन के नए CMD के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एनटीपीसी के नए सीएमडी के लिए इंटरव्यू शुरू
नई दिल्ली: सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) की ओर से 21 मई को सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक दो घंटे के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए आवेदकों का इंटरव्यू लिया जायेगा।
एक सेवारत आईएएस अधिकारी सहित कुल बारह उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
1. शिवम श्रीवास्तव, निदेशक (Fuel) एनटीपीसी
2. भूपेंद्र गुप्ता,निदेशक (Technical), टीएचडीसी
3. रवींद्र कुमार, निदेशक (Operations) एनटीपीसी
4. शाश्वतम् (कार्यकारी निदेशक) एनटीपीसी
5. सोमेस बंद्योपाध्याय, प्रबंध निदेशक, GSECL
6. कपिल कुमार गुप्ता, निदेशक (वित्त), MMTC
7. मुकेश चौधरी, निदेशक (मार्केटिंग), कोल इंडिया
8. अजीत कुमार पांडा, निदेशक (परियोजना और सेवाएं), कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
9. थंगाराजन सुभाष चंदिरा बोश, कार्यकारी निदेशक, आरईसी पावर
10. राजिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक ( परियोजना प्रबंधन) पावर ग्रिड
11. आईएएस सनोज कुमार झा, (एसके:97), अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय
12. अभय अरुण हरने, निदेशक (परियोजनाएं), महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड
इनमें से किसी एक के चयन के बाद पीईएसबी अनुमोदन के लिए नाम को केन्द्र सरकार के पास भेजेगा।