Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand Bureaucracy: पांच IAS अधिकारियों की बदलीं जिम्मेदारियां, इन्हें मिली नमामि गंगे की जिम्मेदारी

उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को 5 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttarakhand Bureaucracy: पांच IAS अधिकारियों की बदलीं जिम्मेदारियां, इन्हें मिली नमामि गंगे की जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार को पांच आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलाव की बड़ी खबर है। सरकार ने इस आशय का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया।

जारी आदेश के मुताबिक 2018 बैच के आईएएस विशाल मिश्रा को परियोजना निदेशक नमामि गंगे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वे जीएमवीएन और जल जीवन मिशन के निदेशक भी बने रहेंगे।

2009 बैच के आईएएस रणवीर सिंह चौहान से परियोजना निदेशक नमामि गंगे की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उन्हें सचिव गन्ना, चीनी, राज्य संपत्ति विभाग, परियोजना निदेशक केएफडब्ल्यू, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान का प्रभार जारी रहेगा।

वहीं टिहरी की डीएम नितिका खंडेलवाल को अब जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

2017 बैच के आईएएस अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार को अपर सचिव आईटी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

2018 बैच की आईएएस अपूर्वा पांडे अभी अपर सचिव पेयजल और गृह की जिम्मेदारी देख रही हैं। उनकी जिम्मेदारी में स्वजल निदेशक का पद जोड़ दिया गया है

उत्तराखंड शासन में एक सप्ताह पूर्व 5 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। देर शाम ट्रांसफर से जुड़ा आदेश जारी किया गया है। तबादला आदेश के अनुसार कई जिलों के डीएम भी बदले गये हैं। इन जिलों में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी जिले शामिल हैं।

प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है। मनीष कुमार को चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार आर्य को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है। स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का डीएम बनाया गया है।पौड़ी के डीएम की जिम्मेदारी देख रहे आशीष कुमार को यूकाडा का जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य सचिव से लेकर जिलाधिकारी और पीसीएस अधिकारियों तक की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है। पिछले लंबे समय से जलागम देख रहे मुख्य सचिव आनंद वर्धन से अब यह जिम्मेदारी हट गई है।

इसी तरह कई सालों से पर्यटन की जिम्मेदारी देख रहे सचिन कुर्वे को भी अब हटा दिया गया है. उनकी जगह धीराज सिंह को बुलाया गया है। वे अब तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे।

पीसीएस अधिकारियों की बात करें तो इसमें रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.शिव कुमार बरनवाल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया है।

रजा अब्बास को अपन नगर आयुक्त देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है. फिंचाराम को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है. प्यारे लाल शाह को कोटद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है. देवेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

Exit mobile version