Site icon Hindi Dynamite News

फरेंदा चौकी प्रभारी गंगाराम यादव का तबादला, जानें अब किन्हें मिली कमान

महराजगंज जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। फरेंदा चौकी प्रभारी गंगाराम यादव का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उनकी जगह चौक थाने पर तैनात उप निरीक्षक अजय कुमार वर्मा को फरेंदा चौकी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
फरेंदा चौकी प्रभारी गंगाराम यादव का तबादला, जानें अब किन्हें मिली कमान

Maharajganj: महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल के तहत बड़ा परिवर्तन हुआ है। फरेंदा चौकी प्रभारी गंगाराम यादव का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उनके स्थान पर चौक थाने पर तैनात उप निरीक्षक अजय कुमार वर्मा को फरेंदा चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देर रात हुआ बड़ा फेरबदल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महराजगंज जिले में ये तबादले गुरुवार की देर रात में किए गए हैं। इसके तहत फरेंदा, निचलौल, नौतनवा और पनियरा सहित कई चौकियों के उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इसमें उप निरीक्षक अखिलेश यादव, उप निरीक्षक अजय कुमार वर्मा, उप निरीक्षक जय हिंद भारती, उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र जैन, उप निरीक्षक दिलीप गौतम और उप निरीक्षक सुधारक प्रसाद जैसे कई थाना प्रभारियों के नाम शामिल हैं।

Indira Gandhi: वो निर्णय जिसने बदला भारत का इतिहास, जानिए क्यों कहा जाता है इंदिरा गांधी को ‘आयरन लेडी’?

देखें पूरी लिस्ट

उप निरीक्षक अखिलेश यादव का चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कोतवाली से पुलिस लाइन तबादला किया गया है।

उप निरीक्षक जय हिंद भारती का चौकी प्रभारी सम्पतिहां थाना नौतनवा से पुलिस लाइन (गैर जनपद स्थानांतरण) तबादला किया गया है।

उप निरीक्षक सुधारक प्रसाद के मानिटरिंग सेल से चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट स्थानांनतरित किया गया।

उप निरीक्षक अजय कुमार वर्मा को थाना चौक से चौक प्रभारी कस्बा फरेंदा भेजा गया है।

उप निरीक्षक गंगा राम यादव को कस्बा फरेंदा के चौकी प्रभारी से पुलिस लाइन (गैर जनपद स्थानांतरण) भेजा गया है।

उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह को थाना पनियरा से चौकी प्रभारी मिठौरा थाना सिंदुरिया स्थानांनतरित किया गया है।

उप निरीक्षक धर्मेंद्र जैन को चौकी प्रभारी जखिला थाना घुघली से थाना घुघली भेजा गया है।

उप निरीक्षक दिलीप गौतम को चौकी प्रभारी मिठौरा थाना सिंदुरिया से चौकी प्रभारी जखिरा थाना घुघली स्थानांनतरित किया गया है।

उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह को थाना निचलौल से चौकी प्रभारी सम्पतिहां थाना नौतनवा बनाया गया है।

Gorakhpur: सीडीओ ने गगहा ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण, नदारद बीडीओ पर लिया ये एक्शन

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी

गौरतलब है कि इससे पहले भी यूपी में लगातार बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। यूपी सरकार ने एक ही दिन में 46 आईएएस अधिकारियों और 27 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था।

Exit mobile version