Triple Murder in Bihar: पटना में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप; बुजुर्ग की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के साथ बिछी दो लाशें

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को तीन हत्याओं के कारण हड़कंप मच गया। एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद दो और लाशें बिछ गई।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 24 November 2025, 7:17 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर है। यहां पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर के बाहर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से गुस्सायें लोगों ने दोनों आरोपियों की पीट-पीटकर मौके पर ही हत्या कर दी। तीन लाशें एक साथ बिछने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राजधानी पटना के रामकृष्‍णा नगर में दरवाजे पर बैठे एक बुजुर्ग कारोबारी की कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। बदमाशों ने 6 राउंड गोलियां बरसाईं और कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक शख्स की पहचान अशर्फी सिंह के रूप में की गई।

जानकारी के मुताबिक, दो बदमाश बाइक में सवार होकर मौके पर पहुंचे और अशर्फी सिंह पर कई राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनाकर लोग मौके पर पहुंचे। गुस्साये लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी दो बदमाशों को भोगीपुर के पास घेर लिया और मौके पर ही पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

तीन हत्याओं की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हत्यारोपी बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। अशर्फी सिंह की हत्या क्यों की गई, अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका।

खबर अपडेट की जा रही है..

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 24 November 2025, 7:17 PM IST