पटना में दर्दनाक सड़क हादसा: गंगा स्नान के लिए जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 August 2025, 9:20 AM IST
google-preferred

Patna: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ। मरने वाले सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के रहने वाले थे।

गंगा स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, मलावा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए फतुहा त्रिवेणी जा रहे थे। गंगा स्नान के लिए सभी श्रद्धालु सुबह जा रहे थे। तभी सिगरियावा स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (या टैंकर) ने उनके ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

मरने वालों में कौन शामिल?

हादसे में जान गंवाने वालों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। कुल आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सात से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH) रेफर किया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद गांव में कोहराम

हादसे की खबर गांव पहुंचते ही पूरे मलावा में कोहराम मच गया। परिजन शवों से लिपटकर रोते-बिलखते देखे गए। घटनास्थल पर दर्दनाक मंजर था, ऑटो के टुकड़े सड़क पर बिखरे हुए थे और खून से सड़क लाल हो गई थी। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर भारी गुस्सा देखा गया।

ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि “यह घटना सुबह करीब 6 बजे की है। सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी और फरार हो गया। ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।” स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रक गलत दिशा में चल रहा था और दाहिनी ओर से आकर ऑटो में टक्कर मार दी। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि दुर्घटनास्थल पर प्रशासन की ओर से देर से प्रतिक्रिया मिली और अब तक ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद से ट्रक चालक वाहन समेत फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि हादसे के बाद शवों की वीडियो और फोटो लेने वालों को रोकने के लिए उन्होंने विरोध जताया।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 23 August 2025, 9:20 AM IST