हिंदी
बिहार के बेतिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे ने खेलते समय कोबरा सांप को खिलौना समझकर काट लिया। हैरानी की बात ये रही कि बच्चा सुरक्षित है और सांप की मौके पर ही मौत हो गई।
कोबरा (Img: Freepik)
Bihar: पश्चिम चंपारण जिले में शुक्रवार दोपहर एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना घटी। एक साल का मासूम बच्चा, जिसका नाम गोविंदा है, अपने घर में खेलते वक्त एक कोबरा सांप को खिलौना समझ बैठा। बच्चे ने सांप को उठाकर ऐसा काटा कि कोबरा दो टुकड़ों में बंट गया और उसकी तुरंत मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
यह घटना बेतिया के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र की है। जब गोविंदा अपने घर में खेल रहा था, तभी लगभग दो फीट लंबा कोबरा घर में घुस आया। बच्चे की दादी ने बताया कि वह यह समझ ही नहीं पाए कि बच्चा क्या कर रहा है और जब तक वे कुछ समझ पातीं, गोविंदा ने सांप को मुंह में ले लिया और काट दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सांप बच्चे के बहुत करीब आ गया था, जिससे बच्चा घबरा गया और उसने स्वाभाविक प्रतिक्रिया में उसे काट लिया। यह एक ऐसा दुर्लभ मामला है जिसमें बच्चे ने कोबरा जैसे खतरनाक सांप को काटकर मार डाला।
इलाज और स्थिति
बच्चे की हालत बिगड़ते ही उसे तुरंत मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे में अब तक विष की कोई असर नहीं दिखी है और उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है।
प्राकृतिक कारण और विशेषज्ञों की राय
वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के दिनों में भारी बारिश और अव्यवस्थित निर्माण कार्यों की वजह से सांपों का प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहा है, जिसके चलते वे रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। गुरुग्राम जैसे शहरों में भी जुलाई महीने में 85 सांपों को पकड़ा गया, जो इसी समस्या की ओर इशारा करता है।
देश में बढ़ते सर्पदंश के मामले
भारत में कोबरा जैसे विषैले सांपों से हर साल हजारों मौतें होती हैं। हाल ही में पंजाब के लुधियाना जिले के पावट गांव में दो बहनों की नींद में सांप के डसने से मौत हो गई थी। ऐसे मामलों से स्पष्ट होता है कि सांपों से सतर्क रहने की ज़रूरत है, खासकर मानसून के दौरान।