

जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर वार्ड नंबर-9 में गुरुवार को एक मामूली विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया, जब खेत में बारिश के पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। इस दौरान पिछले साल रिटायर्ड हुए होमगार्ड सुरेंद्र प्रसाद यादव को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिटायर्ड होमगार्ड को मारी गोली
Saharsa (Bihar): जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर वार्ड नंबर-9 में गुरुवार को एक मामूली विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया, जब खेत में बारिश के पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। इस दौरान पिछले साल रिटायर्ड हुए होमगार्ड सुरेंद्र प्रसाद यादव को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की शुरुआत खेतों में जमा हुए पानी को लेकर हुई। घायल सुरेंद्र यादव के भतीजे विकास यादव के अनुसार, पड़ोसी मंजेश और सुजीत ने उनके खेत में पानी भरने का दोष सुरेंद्र यादव के खेत से बहाव को बताया। जबकि हकीकत यह थी कि लगातार बारिश के कारण खेत की मेड़ टूट गई थी, जिससे पानी बहकर दूसरे खेतों में चला गया।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज हुई, फिर मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान सुजीत ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी। गोली सुरेंद्र यादव के दाहिने कंधे और सीने के बीच जाकर लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े।
फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी से हथियार छीन लिया और उसे तुरंत पुलिस को सौंप दिया। अगर गांव के लोगों ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती थी। ग्रामीणों की इस सूझबूझ की प्रशंसा पुलिस ने भी की है।
सौरबाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित सुरेंद्र प्रसाद यादव दिसंबर 2023 में होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे।
फायरिंग की घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गांव वालों के सहयोग से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।