

अभिषेक वरुण के लापता होने के बाद से उनके परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि बेउर इलाके के एक खेत में स्थित कुएं में एक शव पड़ा हुआ है।
अभिषेक वरुण का फाइल फोटो
Patna News: राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश कुएं से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। अभिषेक पिछले कुछ दिनों से लापता थे। उनके शव की बरामदगी के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि अभिषेक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अभिषेक वरुण के लापता होने के बाद से उनके परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि बेउर इलाके के एक खेत में स्थित कुएं में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकाला। यह शव अभिषेक वरुण का था। जिसकी पहचान उनके परिवार और पुलिस द्वारा की गई।
रविवार की सुबह 3:00 बजे से लापता
अभिषेक वरुण बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, रविवार रात अपने परिवार के साथ एक फंक्शन में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया और खुद किसी दोस्त के घर जाने की बात कहकर रुक गए। रात करीब 3 बजे अभिषेक ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की और बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह फिर कभी संपर्क में नहीं आए। परिवार ने पूरी रात रामकृष्णा नगर, बाईपास और आस-पास के अस्पतालों में उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
फिर पुलिस के हाथ में पहुंचा मामला
अभिषेक के लापता होने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजनों ने कंकड़बाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और जांच शुरू की। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया है और ASP अभिनव ने भी मामले की गंभीरता से जांच की बात कही है। पुलिस ने इस घटना को लेकर सभी पहलुओं की जांच शुरू की, लेकिन अब उनका शव मिला है।
मृतक का शव कुएं से बरामद
आज (मंगलवार) सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बेउर थाना क्षेत्र के एक खेत में स्थित कुएं में एक शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की पहचान अभिषेक वरुण के रूप में हुई। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति और आसपास के सुरागों को देखते हुए किसी अपराध की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।