मोतिहारी में मौत का तांडव: मेरठ के ट्रक ने बाइकों को रौंदा, सड़क पर बिछी 5 लाशें

मोतिहारी के कोटवा-दीपऊ मोड़ पर एनएच-27 पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने पांच बाइकों और एक ई-रिक्शा को रौंद दिया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर NHAI की गाड़ी में आग लगा दी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 November 2025, 3:11 PM IST
google-preferred

Patna: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा-दीपऊ मोड़ के पास एनएच-27 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने अचानक बैलेंस खो दिया और सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को रौंदता चला गया। हादसा इतना भयावह था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

तेज रफ्तार ट्रक ने 5 बाइक और एक ई-रिक्शा को मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था। चालक किसी वजह से वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसने एक के बाद एक पांच मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वह एक ई-रिक्शा से भी जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांचों बाइकें ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गई और कई मीटर तक घसीटती चली गई। सड़क पर दूर-दूर तक क्षत-विक्षत शव और टूटे वाहन बिखरे पड़े थे। इस भयावह नजारे को देखकर लोग सहम गए।

लॉन्च होने से पहले e Vitara की Photos लीक, देखिए अंदर और बाहर से कैसे दिखती है Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार

स्थानीय लोग पहले पहुंचे मदद करने

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े घायलों को संभाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को सदर अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

लोगों का आक्रोश फूटा, NH-27 किया गया जाम

हादसे के बाद गुस्सा उबल पड़ा। लोगों के अनुसार, ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार इस मौत का कारण है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने NHAI की एक गाड़ी को आग लगा दी, यह कहते हुए कि इसी गाड़ी के चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है। देखते-देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा

स्थिति गंभीर होती देख कोटवा थाना, सदर थाना और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के प्रत्येक पहलू की जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

प्रदूषण ने 5 साल के बच्चे को पहुंचाया ऑपरेशन टेबल तक, डॉक्टर बोले- अगर बचाव चाहते हैं तो NCR छोड़ दें

क्यों रुक पाया ट्रक? स्थानीय लोगों ने बताई वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक बेकाबू होने के बाद भी तभी रुक पाया जब बाइक्स उसके नीचे फंसकर घर्षण पैदा कर रही थीं। वे कहते हैं कि “अगर बाइकें नीचे नहीं फंसतीं तो ट्रक और आगे जाता और हादसा और बड़ा हो सकता था।”

परिवारों में मातम, गांवों में पसरा सन्नाटा

हादसे में जान गंवाने वाले पांचों लोग स्थानीय गांवों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। खबर फैलते ही परिवारों में मातम छा गया। मृतकों के घरों पर कोहराम मचा है और गांवों में शोक का माहौल है।

तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग NH-27 पर आम समस्या

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटवा-दीपऊ मोड़ के आसपास सड़क संकरी है और तेज रफ्तार भारी वाहनों के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस जगह पर स्पीड कंट्रोल, ट्रैफिक पुलिस पोस्ट और कैमरे लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 30 November 2025, 3:11 PM IST

Advertisement
Advertisement