गठबंधन में दरार? जीतन मांझी की 20 सीटों की मांग पर भड़के चिराग पासवान; कही ये बड़ी बात

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शुक्रवार को पटना पहुंचे। वे मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाले पार्टी के नवसंकल्प कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कही गई अभद्र भाषा की कड़ी निंदा की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 September 2025, 3:36 PM IST
google-preferred

Patna: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शुक्रवार को पटना पहुंचे। वे मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाले पार्टी के नवसंकल्प कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कही गई अभद्र भाषा की कड़ी निंदा की। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा सार्वजनिक रूप से सीटों की डिमांड को लेकर नाराजगी जताई।

पीएम और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की निंदा

चिराग पासवान ने कहा कि राजद और कांग्रेस नेताओं की संस्कृति ही गाली देना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री के लिए तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। चिराग ने कहा कि असहमति लोकतंत्र में हो सकती है, लेकिन गाली देना न तो मर्यादित है और न ही स्वीकार्य। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव के सामने उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था, लेकिन आज तक उसकी निंदा नहीं हुई। चिराग के मुताबिक, नेताओं का यह मौन उनके कार्यकर्ताओं को गाली गलौज के लिए सहमति देने जैसा है।

बिहार बंद: मोदी की मां को गाली देने पर NDA का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबंध

जीएसटी में राहत पर जताया आभार

चिराग पासवान ने जीएसटी में दी गई राहत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग और लघु उद्योगों के लिए यह बड़ा कदम है। कई वस्तुओं पर कर घटाया गया है जिससे आम उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी। दिवाली से पहले यह फैसला करोड़ों लोगों को राहत पहुंचाने वाला है। चिराग ने कहा कि उनके विभाग से लंबे समय से इस मांग को उठाया जा रहा था, जिसे अब केंद्र सरकार ने पूरा किया है।

कर्मचारी प्रदर्शन में उतरे, ‘मनमानी फरमान’ को बताया श्रम नियमों का उल्लंघन, पढ़ें पूरी खबर

जीतन राम मांझी की सीट मांग पर आपत्ति

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सार्वजनिक रूप से 20 सीटों की मांग की थी। इस पर चिराग पासवान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी बातें गठबंधन के अंदर बैठकर तय होनी चाहिए, न कि सार्वजनिक मंच से। उन्होंने कहा कि एनडीए में सबको सम्मानजनक सीटें मिलेंगी, लेकिन मांग का तरीका सही होना चाहिए।

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का संकल्प

चिराग पासवान ने अपने विजन को दोहराते हुए कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ है। वे चाहते हैं कि राज्य के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्षी दल केवल गाली-गलौज की राजनीति कर रहे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश में हैं।

Location :