पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वायड के साथ ली जा रही तलाशी

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मेल के जरिए आई धमकी के बाद कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया और डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते ने तलाशी शुरू कर दी। पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 August 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को अफरातफरी मच गई। यह धमकी ईमेल के माध्यम से कोर्ट प्रशासन को भेजी गई थी, जिसके तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया। कोर्ट परिसर को खाली कराकर सभी वादकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया।

कोर्ट के हर कोने की हो रही जांच

सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। कोर्ट के हर कोने को डॉग स्क्वायड द्वारा खंगाला जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।

कोई विस्फोटक वस्तु बरामद नहीं

प्रशासन ने कोर्ट परिसर के मुख्य गेट पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है और बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि धमकी की सत्यता की जांच की जा रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। फिलहाल कोर्ट परिसर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

द्रविड़ियन मॉडल क्लब की ओर से मिला धमकी भरा ईमेल

गौरतलब है कि पटना सिविल कोर्ट में एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें तमिलनाडु की द्रविड़ियन मॉडल क्लब की ओर से चार RDX IED विस्फोटकों को न्यायालय परिसर में स्थापित करने का दावा किया गया। यह ईमेल अभिनेत्री निवेथा पेथुराज के नाम से भेजा गया, जिसमें लिखा गया था कि बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों के कारण स्थानीय जनसंख्या संरचना प्रभावित हो रही है।

जज को परिसर से बाहर निकालने को कहा

ईमेल में धमकी दी गई कि न्यायाधीश को शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक परिसर से बाहर निकाल लिया जाए, क्योंकि विस्फोट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से किए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि चेन्नई में बिहारी श्रमिकों की योजना बंद की जाए।

ईमेल मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। डॉग स्क्वॉयड की मदद से कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वालों की सख्त जांच की जा रही है। पुलिस और साइबर सेल ने ईमेल के स्रोत की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा कारणों से अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 29 August 2025, 1:39 PM IST